ICC Cricket World Cup 2019 Pakistan Position: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर बाहर हो गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 315 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने जैसे ही अपनी पारी में 9 रन बनाए पाकिस्तान की वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की रही-सही उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. अब सेमीफाइनल की चार टीमें हैं, ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड. अब नजरें इस पर होंगी कि पहले पायदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन रहता है. बता दें कि पहले स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला चौथे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड से होगा. वहीं दूसरे स्थान पर जो टीम आएगी, उसे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ना होगा.
लंदन. Pakistan Out Of ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर बाहर हो गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 315 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने जैसे ही अपनी पारी में 9 रन बनाए पाकिस्तान की वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की रही-सही उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. अब सेमीफाइनल की चार टीमें हैं, ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड. अब नजरें इस पर होंगी कि पहले पायदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन रहता है. बता दें कि पहले स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला चौथे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड से होगा. वहीं दूसरे स्थान पर जो टीम आएगी, उसे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ना होगा.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 ऐसे मुकाम पर है जहां कुछ पॉइंट्स के अंतर से पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती दिख रही है. ऐसे में मेजबान देश इंग्लैंड के साथ ही न्यूजीलैंड की आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की टॉप 4 टीम में जगह लगभग पक्की हो गई है. ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब सारी उम्मीदें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 5 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाले मुकाबले पर टिक गई थी.
अगर बांग्लादेश इस मुकाबले में टॉस जीत जाता तो ऐसे ही पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाती. वहीं पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कुछ चमत्कार कर दिया तो मामूली पॉइंट्स के अंतर से पाकिस्तान न्यूजीलैंड को पछाड़कर सेमीफाइनल में जगह भी बना सकती है, लेकिन यह नामुमकिन से भी ज्यादा नामुमकिन है. ऐसे में शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच करो या मरो का मुकाबला देखने को मिलेगा.
History repeating itself but this time without trophy you can blame icc for it. #PAKvBAN pic.twitter.com/n27RhSJiog
— Noman Mahsud (@NomanSunny) July 3, 2019
There are two outstanding catches and one glorious straight-drive six in today's @Nissan Play of the Day!
What do you think deserves to win?
Vote here: https://t.co/232AyXqHmN pic.twitter.com/EHLV4nceLY
— ICC (@ICC) July 3, 2019
अब बात करते हैं उन फैक्ट्स की, जिसके आधार पर पाकिस्तान का आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल दिख रहा है. दरअसल, बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच में अगर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद टॉस हार जाते हैं और बांग्लादेश टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला करती है तो तय नियमों और आंकड़ों के आधार पर पाकिस्तान टीम मैच जीतने के बाद भी वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.
For your viewing pleasure 👀👌
Jasprit Bumrah bowls two perfect yorkers to send #TeamIndia into the #CWC19 semi-finals. pic.twitter.com/NtzVvivUFg
— ICC (@ICC) July 3, 2019
Are New Zealand set to help Pakistan maintain their '92 connection?#ENGvNZ | #CWC19pic.twitter.com/HZKRsyd3iF
— ICC (@ICC) July 3, 2019
वहीं दूसरे फैक्ट की बात करें तो वह ये है कि अगर सरफराज अहमद की पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करती है और 350 रन बनाती है, साथ ही बांग्लादेश टीम को मजह 38 रनों पर ऑल आउट कर देती है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की संभावना बन सकती है. एक और संभावना ये बनती है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम 400 रन बनाती है और बांग्लादेश को 84 रनों के अंदर ऑल आउट कर देती है तो उससे पॉइंट्स बेहतर हो जाएंगे और पॉइंट्स के आधार पर वह न्यूजीलैंड को पछाड़ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि, ये दोनों संभावनाएं नामुमकिन दिखती हैं. आखिरकार पाकिस्तान इन तमाम समीकरणों को नहीं साध पाया और वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है.