ICC Cricket World Cup 2019 Pakistan vs Afghanistan Match: पाकिस्तान ने हेडिंग्ले लीड्स मे खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. इस जीते साथ ही पाकिस्तान की उम्मीदें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की बनी हुई हैं. अब पाकिस्तान को अपना अंतिम मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीतने होगा इसके अलावा भारत औऱ इंग्लैंड के बीच 30 जून को खेले जाने वाले मैच के रिजल्ट पर भी उसे निर्भर रहना पड़ेगा. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में वहीं सब हो रहा है जो बरसों पहले साल 1992 के विश्व कप में घटित हुआ था. पाकिस्तान ने 1992 क्रिकेट विश्व कप खिताब का खिताब जीता था. इस बार भी पाकिस्तान और की ग्रह दशा और भाग्य उसी तरह का है जो उसके साथ 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में था. इस तरह ये कयास लगाए जा रहे हैं क्या पाकिस्तान 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगा.
लीड्स. हेडिंग्ले में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान को जीतने के लिए 228 रनों की दरकार थी जो उसने 49.4 ओवर में 7 विकेट पर बना लिए. पाक बल्लेबाज इमाद वसीम ने सबसे अधिक 45 रन बनाए उनके अलावा बाबार आजम ने 45 रनों की पारी खेली. इमाद वसीम को शानदार खेल के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की उम्मीदें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पहुंचने की कायम हैं. बशर्ते पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा. इसके अलावा पाकिस्तान को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. अगर भारत 30 जून को इंग्लैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. पाकिस्तान का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आठवां मैच था. पाकिस्तान ठीक उसी तरह का पदर्शन कर रहा है जो उसने साल 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में किया था. आइए पाकिस्तान के 2019 और 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेले गए 8वें मैच तक के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 1992 में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला और हार गया. ठीक उसी 2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ और पाकिस्तान को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दूसरा मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेला और जीत हासिल की. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपना दूसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला और जीत दर्ज की. इसके बाद 1992 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान का तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में होना था लेकिन मैच बारिश के चलते नहीं हो सका.
"Dil Dil Pakistan!"
The Pakistan fans are loving life in Leeds 🎉 🙌 🇵🇰 #CWC19 | #WeHaveWeWill | #PAKvAFG pic.twitter.com/mfIhbyxXrZ
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
ठीक उसी तरह 7 जून 2019 को पाकिस्तान का चौथा मैच श्रीलंका के साथ ब्रिस्टल में होना था लेकिन बारिश के चलते मैच नहीं हो सका. पांचवें मैच में 16 जून को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफर्ड हुआ और इस मैच में पाकिस्तान को हार मिली. ठीक इसी प्रकार 1992 के विश्व कप पाकिस्तान को उसके पांचवें मैच में साउथ अफ्रीका ने हराया था. पाकिस्तान ने अपना छठा मैच 2019 क्रिकेट विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और उसे जीतने में सफल रहा. उधर 1992 के क्रिेकेट विश्व कप में पाकिस्तान ने अपने छठे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
9️⃣ ➡️ 4️⃣
This is what the table looked like after Pakistan had played five games.
What a turnaround. #CWC19 | #PAKvAFG | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/EhQOemk9BF
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
क्रिेकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपनां सातवां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मैच में पाकिस्तान ने कीवी टीम को 6 विकेट से मात दी. वहीं 1992 के सातवें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था.
Pakistan fans are enjoying their side's win at Headingley!#WeHaveWeWill | #PAKvAFG | #CWC19 pic.twitter.com/4k7GZfwuoF
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
29 जून 2019 को पाकिस्तान ने आठवां मैच अफगानिस्तान के खिलाफ लीड़्स के हेडिंग्ले में खेला. इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से शिकस्त दी. वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप 1992 में पाकिस्तान ने अपना आठवां मैच 18 मार्च 1992 को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला. अपने इस आठवें मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था.
For his outstanding 2/48 and then an unbeaten 49 from 54 balls with the bat Imad Wasim is today's Player of the Match!#WeHaveWeWill | #CWC19 pic.twitter.com/Omlx2Cb8CM
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 29, 2019
तो कुल पाकिस्तान के क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के आंकड़े अब तक 1992 विश्व कप से मेल खा रहे हैं. इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में कैसा भी रहा हो लेकिन भाग्य उसके साथ है. अगर पाकिस्तान की किस्मत ने उसका ऐसे हा साथ दिया तो 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता.