ICC Cricket World Cup 2019 NZ vs RSA Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी. मैच से पहले जानिए ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन टीम. इस मैच पर क्रिकेट फैन्स की नजरें बनी हुई है.
नई दिल्ली. ICC Cricket World Cup 2019 NZ vs RSA Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 19 जून बुधवार को 25वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतजार क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. मुकाबले से पहले ये कहना बेहद मुश्किल है किस टीम का पलड़ा भारी है. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया.
दोनों टीमों में शानदार बल्लेबाज, गेंदबाज और फिल्डर मौजूद हैं. ऐसे में मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी, क्योंकि विश्व कप का हर मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. ऐसे में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन को काफी सावधानी से बनाएंगी. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि मुकाबले में दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
न्यूजीलैंड टीम: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, टॉम ब्लंडेल
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी/लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
दक्षिण अफ्रीका टीम: हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, बेयूरान हेंड्रिक, लुंगी एनगिडी, जीन-पॉल डुमिनी, तबरेज़ शम्सी, डेवन प्रीटोरियस
संभावित एकादश: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर