Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2019 NZ vs RSA Match Highlights: केन विलियमसन के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

ICC Cricket World Cup 2019 NZ vs RSA Match Highlights: केन विलियमसन के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

ICC Cricket World Cup 2019 NZ vs RSA Match Highlights: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. कीवी टीम के कप्तान केन विलियमन आखिरी ओवर तक क्रीज पर डटे रहे और शानदार शतकीय पारी खेली. केन विलियमसन के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने इस मैच में जीत दर्ज की और दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से मात दी. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 241 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से इस मैच में हाशिम आमला और रासी वान डेर डुसें ने अर्धशतक जड़े. न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 NZ vs RSA Match Live Updates
  • June 19, 2019 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बर्मिघम. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बर्मिघम के एजबेस्टन में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में कीवियों ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 49 ओवर में 241 रन बनाए. और न्यूजीलैंड को 242 रनों का लक्ष्य दिया. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने शतकीय पारी खेली और टीम को विश्व कप 2019 में एक और जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका की ओर से इस मैच में हाशिम आमला ने 55 और रासी वान डेर डुसें ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इन दोनों के अलावा साउथ अफ्रीका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. न्यूजीलैंड की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए लॉकी फर्ग्यसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा कॉलिन डि ग्रैंड होम, ट्रेंट बोल्ट और मिचैल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला.

न्यूजीलैंड की टीम ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहद शानदार शुरुआत की है. न्यूजीलैंड की टीम अभी तक क्रिकेट विश्व कप 2019 में अजेय रही है. न्यूजीलैंड ने अब वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले हैं जिनमें 4 मैच जीते और एक बारिश के चलते भारत के खिलाफ पूरा नहीं हो सका. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें से सिर्फ 1 ही जीता है. जबकि चार मैच हारे हैं और एक मैच का बारिश के चलते परिणाम नहीं निकल सका.

वैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड शर्मनाक कर रहा है. क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 8 बार आमने सामने हो चुकी हैं. इस दौरान कीवी टीम ने 6 मैच जीते जबकि महज 2 मैच साउथ अफ्रीका की टीम जीत सकी. खास बात ये है कि एजबेस्टन में न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका से पहली बार जीत पाया है. एजबेस्टन में न्यूजीलैंड के मुकाबले साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहतर रहा है.
 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम आमला, क्वांटन डिकॉक, एडन मार्करम, रासी वान डेर डुसें, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मौरिस, लूंगी एनगिडी, इमरान ताहिर
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम आमला, क्वांटन डिकॉक, एडन मार्करम, रासी वान डेर डुसें, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मौरिस, लूंगी एनगिडी, इमरान ताहिर

ICC Cricket World Cup 2019 NZ vs RSA Match Live Highlights:

Tags

Advertisement