बर्मिघम. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बर्मिेघम में खेले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं. जरूरत इस बात की है कि पाकिस्तान को अपने बचे दोनों लीग मैच जीतना होगा. अगर पाकिस्तान उनमें से कोई भी लीग मैच हार जाती है तो वह मैच उसे क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर करने के लिए काफी है. लेकिन भारत से 16 जून को हारने के बाद जिस तरह से पाकिस्तान ने वापसी की है वह काबिलेतारीफ हैं. क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के साथ वहीं सब घटित हो रहा है जो साल 1992 के क्रिकेट वर्ल्ड में हुआ था.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 1992 में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला और हार गया. ठीक उसी 2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ और पाकिस्तान को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दूसरा मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेला और जीत हासिल की. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपना दूसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला और जीत दर्ज की. इसके बाद 1992 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान का तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में होना था लेकिन मैच बारिश के चलते नहीं हो सका.
ठीक उसी तरह 7 जून 2019 को पाकिस्तान का चौथा मैच श्रीलंका के साथ ब्रिस्टल में होना था लेकिन बारिश के चलते मैच नहीं हो सका. पांचवें मैच में 16 जून को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफर्ड हुआ और इस मैच में पाकिस्तान को हार मिली. ठीक इसी प्रकार 1992 के विश्व कप पाकिस्तान को उसके पांचवें मैच में साउथ अफ्रीका ने हराया था. पाकिस्तान ने अपना छठा मैच 2019 क्रिकेट विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और उसे जीतने में सफल रहा. उधर 1992 के क्रिेकेट विश्व कप में पाकिस्तान ने अपने छठे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
आज क्रिेकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपनां सातवां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मैच में पाकिस्तान ने कीवी टीम को 6 विकेट से मात दी. वहीं 1992 के सातवें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था. तो कुल मिलाकर ये इस तरह के आंकड़े हैं जो 1992 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान से हूबहू मेल खा रहे हैं. पाकिस्तान के प्रदर्शन और ग्रह दशा को देख क्रिकेट पंडित कहने लगे हैं कि हो सकता इस बार भी पाकिस्तान खिताब अपने नाम करे.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…