ICC Cricket World Cup 2019 New Zealand vs Australia Match: आईसीसी वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के नाम हो गई है. इससे पहले भारतीय बॉलर मोहम्मद शमी ने क्रिकेट विश्व कप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी. क्रिकेट विश्व कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 50वें ओवर में उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्टार्क और जेसन बेहरनड्रॉफ का लगातार विकेट लेकर इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए. न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो चुकी है और उसने 5 ओवर में 26 रन बना लिए हैं.
लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 New Zealand vs Australia Match: क्रिकेट विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में चल रहे इस बेहद रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसे रखा और कंगारुओं को 243 रनों पर ही समेट दिया. इस दौरान ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक के साथ ही कुल 4 विकेट झटके. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद ट्रेंट बोल्ट की ये दूसरी हैट्रिक है. ट्रेंट ने 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्टार्क और जेसन बेहरनड्रॉफ का लगातार विकेट लिया. न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया के 243 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 5 ओवर के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं. मार्टिन गपटिल और हेनरी निकोलस क्रीच पर हैं.
यहां बता दूं कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले साल 2003 के क्रिकेट विश्व पर में श्रीलंका के चमिंडा वास और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने हैट्रिक ली थी. इसके बाद साल 2011 के आईसीसी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के केमर रोच और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने हैट्रिक ली थी. साल 2015 के यानी पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टीव फिन और दक्षिण अफ्रीका के जेपी ड्यूमिनी ने हैट्रिक ली थी. अब क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत के मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है.
👆 Usman Khawaja
👆 Mitchell Starc
👆 Jason BehrendorffTrent Boult becomes the first New Zealander to take a hat-trick in a Men's World Cup!#CWC19 pic.twitter.com/FyLyYG8aIY
— ICC (@ICC) June 29, 2019
मालूम हो कि क्रिकेट विश्व कप 2019 के 37वें मुकाबला आज शनिवार 29 जून को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली. वहीं एलेक्स कैरी ने 71 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी 150 रन से पहले ही आउट हो गए थे, लेकिन एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और 243 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
Australia recover from 92/5 to set New Zealand 244 to win!
Who are you backing to win this one at Lord's?#NZvAUS | #CWC19 pic.twitter.com/qKdFiEzRU1
— ICC (@ICC) June 29, 2019