Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2019 MS Dhoni Controversy: महेंद्र सिंह धोनी को गाली देने वाले मूर्ख हैं, उन्हें बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास नहीं पता

ICC Cricket World Cup 2019 MS Dhoni Controversy: महेंद्र सिंह धोनी को गाली देने वाले मूर्ख हैं, उन्हें बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास नहीं पता

ICC Cricket World Cup 2019 MS Dhoni Controversy: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच विवादों में छा गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया. भारत को मैच जीतने के लिए 338 रन बनाने थे. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इस मुकाबले में इंग्लैंड को आसानी से हरा देगा क्योंकि उस समय टीम के बेस्ट फिनिशर महेंद्रं सिंह धोनी मैदान पर थे. लेकिन ऐसा हो न सका. धोनी के नॉट आउट रहते भारत इस मैच को 31 रनों से हार गया. इस हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की सोशल मीडिया से लेकर कुछ पूर्व क्रिकेट आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि धोनी ने जानबूझकर बड़े शॉट्स नहीं खेले. कुछ क्रिकेट फैन्स का कहना है कि एमएस धोनी बैटिंग करने से बच रहे थे कि भारत इस मैच में हार जाए. इस तरह के आरोप लगाने वाले लोगों को शायद ये नहीं पता है कि एजबेस्टन में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 या उससे अधिक रन बना लिए वह टीम आज तक मैच नहीं हारी हैं.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 MS Dhoni Controversy
  • July 1, 2019 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 30 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की इस हार के बाद क्रिकेट फैन्स काफी खफा हैं. भारत बनाम इंग्लैंड पर पाकिस्तान का भाग्य भी टिका था. अगर भारत इस मैच में इंग्लैंड को हरा देता तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी हद तक आसान हो जाता. लेकिन भारत के हारते ही पाकिस्तान की भी उम्मीदें सेमीफाइनल में पहुंची की धूमिल हो गईं. एजबेस्टन में टीम इंडिया को मिली हार का दोषी महेंद्र सिंह धोनी को माना जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स का कहना है कि धोनी ने जानबूझकर अटैकिंग बल्लेबाजी नहीं की और भारत मैच हार गया. महेंद्र सिंह धोनी अंतिम ओवर्स में धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार आखिरी ओवर्स में धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को मैच जिताए हैं. 30 जून को एक फिर क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि धोनी इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मैच जिताएंगे. लेकिन धोनी के क्रीज पर रहने के बावजूद टीम इंडिया को इस मुकाबले में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के मैच हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर जमकर निशाना बनाया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के दौरान अंतिम ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की कोशिश ही नहीं की, महेंद्र सिंह धोनी जानबूझकर मैच हारना चाहते थे. भारत के अलावा पाकिस्तान में भी क्रिकेट फैन्स ने धोनी सहित टीम इंडिया की खूब खिंचाई की.

महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया पर गाली देने वाले लोगों को शायद बर्मिंघम के एजबेस्टन के इतिहास का पता नहीं है. एजबेस्टन में अब तक सातवां मौका था जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 या उससे अधिक रन बनाए. एजबेस्टन में जब किसी टीम ने 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं तो वह टीम मैच हारी नहीं है. इसलिए इस ग्राउंड पर जो टीम पहले खेलते हुए तीन सौ रनों का आंकड़ा पार कर लेती है वह अपने आप को उस मैच में अजेय मानती है. एजबेस्टन में अब तक सात बार टीमें 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं और उन सभी टीमों को जीत मिली है. यानी कुल मानकर चेस करने वाली टीम को इस मैदान पर संघर्ष करना पड़ता है. जाहिर है भारत को जीतने के लिए 338 रनों का लक्ष्य मिला जिसे चेस करना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं था. ये बात सही है अगर भारत इस लक्ष्य को इंग्लैंड के खिलाफ हासिल कर लेता तो टीम इंडिया का इतिहास एजबेस्टन में सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाता. क्योंकि भारत इस मैदान पर 300 या उससे ज्यादा रनों के टारगेट को हासिल करने वाली पहली टीम बनती.

आइए अब हम आपको बताते हैं कि इस मैदान पर 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें के बीच खेले गए मैचों के रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. 9 जून 2015 को इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलते हुए 9 विकेट पर 408 रन बनाए जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 198 रनों पर बिखर गई. 12 जुलाई 2010 को एक बार इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ एजबेस्टन में 7 विकेट पर 347 रन बनाए. इस मैच में बांग्लादेश की टीम 203 रन ही बना सकी. 26 मई 2009 इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 7 विकेट पर 328 रन बनाए जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 270 रनों तक पहुंच पाई. 22 अगस्त 1980 को इसी एजबेस्टन पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 320 रनों का स्कोर किया. इस मैच में कंगारू टीम 273 रनों पर सिमट गई. 4 जून 2017 को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस ग्राउंड पर 319 रन किए और पाकिस्तान 164 रनों पर ढेर हो गया. 7 जून 1975 को न्यूजीलैंड ने एजबेस्टन में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 309 रन बनाए. इस मैच में ईस्ट अफ्रीका 8 विकेट पर 128 रन ही बना सका.

https://youtu.be/_iwdJLtGYg4

वहीं 30 जून 2019 को भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेलते हुए पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने 337 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 306 रन बी बना सकी. भारत भले ही इस मैदान पर ये मुकाबला हार गया हो लेकिन हारने के बावजूद टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इतिहास लिखा. एजबेस्टन के मैदान पर भारत दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 306 रन बनाए. एजबेस्टन में अब तक 61 वनडे मैच खेले जा चुके हैं लेकिन कभी ऐसा कभी नहीं हुआ किसी टीम ने दूसरी पारी में 300 रन बनाए हों.

महेंद्र सिंह धोनी को गालियां देने वाले या उनको अपशब्द कहने वाले क्रिकेट फैन्स से हम अंत में यही कहना चाहेंगे कि टॉस के दौरान विराट कोहली ने ऐसा क्यों कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो कोहली खुद पहले बैटिंग करने का फैसला करते. क्योंकि विराट अच्छी तरह जानते थे कि इस पिच पर बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी. विराट को जानकारी थी कि बाद में स्पिनर्स को खेलना इस पिच पर मुश्किल हो जाएगा. यही कारण था कि पहली पारी में भारतीय स्पिनर्स की जमकर पिटाई हुई. वहीं इंग्लैंड के स्पिनर्स को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को खासी दिक्कत हुई.

https://youtu.be/vI6qmRuguXU

जहां तक मेरा मानना है कि टीम इंडिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक झटका लगना जरूरी था. वह झटका भारत को सही वक्त पर लगा है. अगर टीम इंडिया समय रहते अपनी कमजोरियों को हल कर लेगी तो उसे 2019 क्रिकेट विश्व कप खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि भारतीय टीम इस विश्व कप में लगातार अति विश्वास का शिकार हो रही थी. यही कारण था कि भारतीय टीम को अफगानिस्तान जैसी दोएम दर्जे की टीम के आगे जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा.

https://youtu.be/MAtfMy9UvU8

आपको याद होगा कि साल 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने बिना हारे सेमीफाइनल तक पहुंचा था तब ऐसा कहा गया कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार भी जीतेगी. लेकिन ठीक उसी समय भारतीय टीम अतिविश्वास की शिकार हुई और सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. रही बात महेंद्र सिंह धोनी को तो वह अपने क्रिकेट करियर के उतार पर हैं लेकिन इस उम्र में भी उनकी बाजुओं में अभी बहुत दम बाकी है. आने वाले मैचों में एमएस धोनी अपनी बैटिंग से आलोचकों को करारा जवाब देते नजर आएंगे.

Vijay Shankar Out ICC World Cup 2019: शिखर धवन के बाद विजय शंकर भी वर्ल्ड कप से बाहर, मयंक अग्रवाल ले सकते हैं टीम में उनकी जगह

World Cup 2019 MS Dhoni Slow Batting Against England: भारत को दो बार विश्व कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस तरह खेलते रहे तो वर्षों से कमाई इज्जत न गंवा बैठें

https://youtu.be/wbfv1qOG3WM

Tags

Advertisement