ICC Cricket World Cup 2019 India vs Sri Lanka Jasprit Bumrah 100 Wickets: टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में रचा इतिहास, सबसे तेज 100 लेने वाले बने भारत के दूसरे गेंदबाज

ICC Cricket World Cup 2019 India vs Sri Lanka Jasprit Bumrah 100 Wickets: भारत और श्रीलंका के बीच लीड्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के स्टार के बॉलर जसप्रीत बुमराह ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस मैच में जैसे बुमराह ने अपना पहला विकेट लिया तो उनके वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए. जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से वनडे मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनें. इस मामले में उन्होंने इरफान पठान को पीछे छो़ड़ दिया.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 India vs Sri Lanka Jasprit Bumrah 100 Wickets: टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में रचा इतिहास, सबसे तेज 100 लेने वाले बने भारत के दूसरे गेंदबाज

Aanchal Pandey

  • July 6, 2019 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लीड्स. भारत और श्रीलंका के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. श्रीलंका की पारी का चौथा ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे. बैटिंग छोर पर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने मौजूद थे. जसप्रीत बुमराह के चौथे ओवर की चौथी गेंद करुणारत्ने के बैट का सिरा लेकर महेंद्र सिेंह धोनी के दास्तानों में समा गई. दिमुथ करुणारत्ने को आउट करते ही जसप्रीत बुमराह ने अपने वनडे करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बने.

भारत की तरफ से अगर सबसे तेज 100 विकेट लेने की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम है. मोहम्मद शमी ने 56 वनडे मैचों 100 विकेट हासिल किए थे. वहीं जसप्रीत बुमराह ने ये करिश्मा अपने 57वें मैच में किया. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह उन भारतीय बॉलर्स की कतार में शामिल हो गए जिन्हें 56 या उससे अधिक मैच में सबसे जल्दी 100 विकेट चटकाए हैं.

https://youtu.be/2tZYW_BU580

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बाद इरफान पठान ने सबसे तेज 100 विकेट लिए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं. वहीं जहीर खान ने 65 एकदिवसीय मैच में सौ विकेट पूरे किए और वह चौथे नंबर पर हैं. जबकि अजीत अगारकर ने 67, और जवागल श्रीनाथ ने 68 वनडे मैचों 100 विकेट पूरे किए ओर वे पांचवें और छठे नंबर पर हैं.

https://youtu.be/ORw0mBGwcBQ

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में जसप्रीत बुमराह ने अब तक लाजवाब बॉलिंग की है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना नौवां मैच खेलते हुए अब तक 16 विकेट ले चुके हैं. क्रिकेट विश्व कप 2019 में जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 55 रन देकर चार विकेट रहा है. जसप्रीत बुमराह बहुत ही कम समय में टीम इंडिया के प्रतिष्ठित गेंदबाज बन गए हैं. भारतीय टीम में उनकी पहचान एक मैच जिताऊ बॉलर की है.

Virat Kohli Gifts ICC World cup Match Tickets To Super fan Charulata Ji: विराट कोहली ने अपना वादा निभाया, 87 साल की सुपरफैन चारूलता जी को भिजवाया भारत बनाम श्रीलंका मैच का टिकट

ICC On Ms Dhoni: आईसीसी ने की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ, कहा- एक नाम जिसने बदला भारतीय क्रिकेट टीम का चेहरा, देखें वीडियो

https://youtu.be/txHSDv-_w8g

 

Tags

Advertisement