मैनचेस्टर. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज यानी 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स की नजरें इस मैच पर हैं. टीमों के बीच ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होगा. भारत वर्ल्ड कप में 20 साल बाद पाकिस्तान का सामना उसी मैदान पर करेगा जहां उसने 1999 के विश्व कप मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई थी. भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 3 मैच खेले हैं जिनमें दो जीते हैं और एक मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका.
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तान की टीम अब तक 4 मैच खेल चुकी है. इन 4 मैचों में पाकिस्तान की टीम ने 1 जीता और 2 मैच हारे हैं. जबकि 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. पाकिस्तान के नजरिए से अगर देखा जाए तो ये मैच उसके लिए काफी अहम है. लेकिन पाकिस्तान की बदकिस्मती ये है कि वह भारत से क्रिकेट वर्ल्ड कप में कभी पार नहीं पा सका है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 6 क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं जिनमें सभी मैचों में भारत को जीत मिली है.
मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने अब तक 8 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिनमें 3 जीते और 5 मैचों भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी मैनचेस्टर में 8 मैच खेल हैं जिनमें उसे 2 जीते और 6 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह टीम इंडिया का प्रदर्शन मैनचेस्टर में पाकिस्तान से बेहतर है.
मैनचेस्टर ओल्ड ट्रेफर्ड में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रही है. इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर महज एक मैच खेला गया है. ये मुकाबला 8 जून 1999 को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से करारी शिकस्त दी थी. 20 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप ही मैच में इसी मैदान पर दोनों टीमें आमने सामने होंगी.
जहां तक क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात की जाए तो क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की टीम आज तक पार नहीं पाई है. भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 1992 के वर्ल्ड कप में हुआ. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया. तब लेकर आज तक भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले में खेले गए हैं और इन सभी मैचों में पाकिस्तान को पराजय झेलनी पड़ी है.
वहीं अगर दोनों देशों के बीच खेले गए ओवर ऑल मैचों की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 131 मैच खेले गए हैं. इनमें पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 54 मैच जीते हैं. जबकि 4 मैचों का कोई परिणान नहीं निकला सका. ओवर ऑल खेले गए मैचों में पाकिस्तान ने भले ही मैच ज्यादा जीते हों लेकिन जब बात विश्व कप की हो तो पाकिस्तान के नाम शून्य नजर आता है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…