Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2019 India Vs Pakistan: विश्व कप क्रिकेट 2019 में आज इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भिड़ रही भारत और पाकिस्तान की टीम का क्या है मैच रिकॉर्ड, किसका पलड़ा भारी

ICC Cricket World Cup 2019 India Vs Pakistan: विश्व कप क्रिकेट 2019 में आज इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भिड़ रही भारत और पाकिस्तान की टीम का क्या है मैच रिकॉर्ड, किसका पलड़ा भारी

ICC Cricket World Cup 2019 India Vs Pakistan: क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में आज 16 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स की नजरें इस मैच पर हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होगा. पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का सुनहरा इतिहास रहा है. वर्ल्ड कप में आज तक भारत से पाकिस्तान जीत नहीं पाया है. मैनचेस्टर में भी पाकिस्तान पर विराट कोहली की सेना भारी पड़ेगी.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 India Vs Pakistan
  • June 15, 2019 11:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मैनचेस्टर. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज यानी 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स की नजरें इस मैच पर हैं. टीमों के बीच ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होगा. भारत वर्ल्ड कप में 20 साल बाद पाकिस्तान का सामना उसी मैदान पर करेगा जहां उसने 1999 के विश्व कप मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई थी. भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 3 मैच खेले हैं जिनमें दो जीते हैं और एक मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका.

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तान की टीम अब तक 4 मैच खेल चुकी है. इन 4 मैचों में पाकिस्तान की टीम ने 1 जीता और 2 मैच हारे हैं. जबकि 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. पाकिस्तान के नजरिए से अगर देखा जाए तो ये मैच उसके लिए काफी अहम है. लेकिन पाकिस्तान की बदकिस्मती ये है कि वह भारत से क्रिकेट वर्ल्ड कप में कभी पार नहीं पा सका है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 6 क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं जिनमें सभी मैचों में भारत को जीत मिली है.

https://youtu.be/PA1llKArfIE

मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने अब तक 8 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिनमें 3 जीते और 5 मैचों भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी मैनचेस्टर में 8 मैच खेल हैं जिनमें उसे 2 जीते और 6 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह टीम इंडिया का प्रदर्शन मैनचेस्टर में पाकिस्तान से बेहतर है.

मैनचेस्टर ओल्ड ट्रेफर्ड में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रही है. इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर महज एक मैच खेला गया है. ये मुकाबला 8 जून 1999 को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से करारी शिकस्त दी थी. 20 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप ही मैच में इसी मैदान पर दोनों टीमें आमने सामने होंगी.

https://youtu.be/YX_X5HZcQUs

जहां तक क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात की जाए तो क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की टीम आज तक पार नहीं पाई है. भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 1992 के वर्ल्ड कप में हुआ. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया. तब लेकर आज तक भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले में खेले गए हैं और इन सभी मैचों में पाकिस्तान को पराजय झेलनी पड़ी है.

https://youtu.be/c803iv3e-Uo

वहीं अगर दोनों देशों के बीच खेले गए ओवर ऑल मैचों की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 131 मैच खेले गए हैं. इनमें पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 54 मैच जीते हैं. जबकि 4 मैचों का कोई परिणान नहीं निकला सका. ओवर ऑल खेले गए मैचों में पाकिस्तान ने भले ही मैच ज्यादा जीते हों लेकिन जब बात विश्व कप की हो तो पाकिस्तान के नाम शून्य नजर आता है.

ICC Cricket World Cup 2019 India Vs Pakistan: भारत पाकिस्तान मैच जिस मैनचेस्टर शहर में है उसे इंग्लैंड का कानपुर कहते हैं, क्यों?

ICC Cricket World Cup 2019 IND vs PAK Playing 11 Prediction: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Tags

Advertisement