मैनचेस्टर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद भारत विश्व कप से बाहर हो गया. 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 49.3 ओवर में 221 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल हारने के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब आप पूरे मैच में अच्छा खेलते हो और सिर्फ 45 मिनट के खराब खेल के चलते बाहर होते हो ये देखकर काफी बुरा लगता है. विराट कोहली ने इस दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ की.
रवींद्र जडेजा की प्रशंसा करते हुए विराट कोहली ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में जडेजा ने अच्छा खेला है. उनके द्वारा आज खेली गई 77 रनों की पारी काफी सकारात्मक रही. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अच्छी साझेदारी की और हम एक बार फिर कम अंतर से मैच हार गए. विराट ने न्यूजीलैंड के बॉलर्स की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को दिया. विराट का कहना था कि उन्होंने अच्छी जगह गेंदें डाली.
विराट कोहली ने आगे कहा कि वास्तव में इस जीत की हकदार न्यूजीलैंड की टीम थी उसने पूरे खेल के दौरान हमें दबाव में रखा. विराट के मुताबिक हमारा शॉट्स सिलेक्शन और बेहतर हो सकता था. हमने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहतरीन क्रिकेट खेली और टीम इंडिया ने जिस तरह का क्रिकेट खेला उस पर मुझे गर्व है. विराट ने आगे कहा कि ये हमारी टीम का शानदार प्रदर्शन ही था जिसके चलते हम क्रिकेट वर्ल्ड कप में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहे.
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…