ICC Cricket World Cup 2019 India vs New Zealand Semi Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में कीवी टीम ने टीम इंडिया को 18 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद भारत क्रिकेट विश्व कप 2019 से बाहर हो गया है. मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि हमने 45 बहुत ही खराब क्रिकेट खेली जिसके चलते हम विश्व कप जीतने से चूक गए. उन्होंने रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पारी काफी सकारात्मकर रही. धोनी और जडेजा ने अच्छा खेला लेकिन हम एक बार फिर मामूली अंतर से मैच हार गए.
मैनचेस्टर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद भारत विश्व कप से बाहर हो गया. 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 49.3 ओवर में 221 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल हारने के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब आप पूरे मैच में अच्छा खेलते हो और सिर्फ 45 मिनट के खराब खेल के चलते बाहर होते हो ये देखकर काफी बुरा लगता है. विराट कोहली ने इस दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ की.
रवींद्र जडेजा की प्रशंसा करते हुए विराट कोहली ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में जडेजा ने अच्छा खेला है. उनके द्वारा आज खेली गई 77 रनों की पारी काफी सकारात्मक रही. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अच्छी साझेदारी की और हम एक बार फिर कम अंतर से मैच हार गए. विराट ने न्यूजीलैंड के बॉलर्स की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को दिया. विराट का कहना था कि उन्होंने अच्छी जगह गेंदें डाली.
The tension is high in Manchester!
Head to our match centre to follow #INDvNZ live, watch highlights, and listen to radio commentary 👇https://t.co/FdH7XRQ3po#CWC19 pic.twitter.com/69MwWOJrKX
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
विराट कोहली ने आगे कहा कि वास्तव में इस जीत की हकदार न्यूजीलैंड की टीम थी उसने पूरे खेल के दौरान हमें दबाव में रखा. विराट के मुताबिक हमारा शॉट्स सिलेक्शन और बेहतर हो सकता था. हमने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहतरीन क्रिकेट खेली और टीम इंडिया ने जिस तरह का क्रिकेट खेला उस पर मुझे गर्व है. विराट ने आगे कहा कि ये हमारी टीम का शानदार प्रदर्शन ही था जिसके चलते हम क्रिकेट वर्ल्ड कप में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहे.