Categories: खेल

ICC Cricket World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final: मैनचेस्टर में क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड पर इस फॉर्मूले से जीत दर्ज कर सकती विराट कोहली की टीम इंडिया, आंकड़ों से जानिए कौन किस पर भारी

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमें अपनी ताकत झोक देंगी. विश्व कप 2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जाने वाला ये छठा मुकाबला होगा. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में भारत से पार पाना आसान नहीं होगा. क्योंकि जिस तरह से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को तहस नहस करने के लिए वो काफी हैं. इसके अवाला केएल राहुल, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को धूल चटाने के लिए पर्याप्त हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह की गेंदों का दिलेरी के साथ सामना करना कीवी टीम में किसी भी बल्लेबाज में माद्दा नहीं हैं. इसके अलावा अगर मैनचेस्ट में देखा जाए तो जीत के आंकड़े भारत के पक्ष में हैं. भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड की अपेक्षा ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की है.

मैनचेस्टर में टीम इंडिया का जबरदस्त रिकॉर्ड

भारत ने मैनचेस्टर के एजबेस्टन में अब तक 10 मैच खेले हैं. जिनमें 5 मैच भारत ने जीते जबकि उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान इस मैदान पर 2 मैच खेले और दोनों मुकाबले जीतने में सफल रहा. भारत ने विश्व कप 2019 के दौरान पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया है. 16 जून 2019 को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों परास्त किया. वहीं 27 जून 2019 को भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मैच में 125 रनों से मात दी. कुल मिलाकर 2019 विश्व कप में भारत इस ग्राउंड पर अजेय रहा है.

मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के मनमाफिक नहीं रहा प्रदर्शन

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बदतर रहा है. कीवी टीम ने मैनचेस्टर में अब तक 8 वनडे मैच खेले हैं जिनमें सिर्फ 2 मैच जीते, 4 हारे और एक मैच का परिणाम नहीं निकला. वहीं एक मैच बारिश के चलते खेला नहीं जा सका. जहां टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर दो मैच जीते हैं वहीं न्यूजीलैंड यहां पर 2019 विश्व कप में एक मैच खेला और उसे जीतने में सफल रहा. 22 जून 2019 को न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रनों से शिकस्त दी. इस प्रकार न्यूजीलैंड भी यहां वर्ल्ड कप के दौरान हारा नहीं है.

पहले 300 रन बनाने वाली टीम बनी सिकंदर

मैनचेस्टर की खासियत ये है कि जिस टीम ने यहां पर पहले खेलते हुए 300 या उससे अधिक रन बनाए हैं वो टीम कभी मैच नहीं हारी है. इस ग्राउंड पर 6 बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 या उससे अधिक रन बनाए हैं. अकेले 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऐसा तीन बार हुआ जब किसी टीम ने पहले खेलते हुए 300 या उससे अधिक रन बनाए. विश्व कप 2019 में इंग्लैंड 397/6, भारत 336/5 और साउथ अफ्रीका 325/6 पहले खेलते हुए रन बनाए हैं. इसके अलाव 8 सितंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 315 रन बनाए और जवाब में इंग्लैंड की टीम 227 रनों पर ढेर हो गई. 8 सिंतबर 2015 को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 300 रन किए. वहीं कंगारू टीम 207 रनों पर सिमट गई.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 300 या उससे अधिक रन बनाए हैं. 6 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 325 रन बनाए. वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 315 रनों पर ऑल आउट हो गई.

284 रन  हैं हाईएस्ट चेज

मैनचेस्टर में सबसे अधिक 284 रन ही चेज हुए हैं. 18 जुलाई 1986 को न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 284 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश टीम ने 4 विकेट पर 286 रन बनाकर मैच जीत लिया.

 ओल्ड ट्रैफर्ड में वर्ल्ड कप मैच में भारत को हरा चुका है न्यूजीलैंड 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला गया है. ये मुकबला 14 जून 1975 को विश्व कप के दौरान खेला गया. भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 230 रन बनाए. बाद में कीवी टीम ने 6 विकेट पर 233 रन बनाकर मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड का इस मैदान पर ये सबसे ज्यादा चेज है.

मैनचेस्टर में 213 रन ही भारत कर सका है चेज

22 जून 1983 को क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड ने 213 रनों का स्कोर बनाया. जिस भारत ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर पूरा कर लिया. इस मैदान पर यही भारत का हाईएस्ट चेज है.

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड ओवर ऑल हेड टू हेड

न्यूजीलैंड और भारत के बीच कुल मिलाकर 106 वनडे मैच खेले गए हैं. जिनमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा. इन 106 एकदिवसीय मैचों में भारत ने 55 मैच जीते जबिक न्यूजीलैंड 45 मुकाबलों में विजयी रहा. इस दौरान दोनों देशों के बीच खेले गए 5 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका.

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप हेड टू हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप में 8 मैच खेले गए हैं. इस दरम्यान दोनों टीमें के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इन 8 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने 4 जीते जबकि 3 मैच भारत के नाम रहे. वहीं दोनों देशों के बीच एक मैच बारिश के चलते नहीं खेला गया.

इस बार भारत के पास क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में मैनचेस्टर में मात देने का सुनहरा अवसर है. अगर इस सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया कीवी टीम को हराने में सफल रही तो वह 1975 क्रिकेट विश्व कप में मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगा. भारत ने अब तक इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में अव्वल दर्जे की क्रिकेट खेली उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा. वहीं भारत अगर इस सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहता है तो उसे 300 या उससे अधिक रन बनाने होंगे. 

ICC Cricket World Cup 2019 Virat Kohli Interviews Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा के मुरीद हुए विराट कोहली, इंटरव्यू में पूछा क्रिकेट वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने का राज क्या है

ICC Cricket World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहली बार न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, क्या ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्सयुसन की आंधी को रोक पाएगी विराट कोहली की टीम इंडिया

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

WhatsApp पर भी आसानी से कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, जानें लें सेटिंग्स

कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…

4 minutes ago

इस सब्जी को खाते ही शरीर में आएगा एनर्जी का पावरहाउस, कम हो जाएगा खौफनाक बीमारियों का खतरा

नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…

25 minutes ago

नीतीश कुमार का कटा चालान, सुशासन बाबू बोले- हम तो घर के ही आदमी है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार प्रदूषण जांच में फेल हो गई है। आरोप…

36 minutes ago

नीतीश कुमार कर सकते हैं ऐलान, हटने जा रही है शराबबंदी, चुनाव जीतने के लिए फेंका पासा?

ख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं और वोटरों से…

38 minutes ago

BB 18: रजत दलाल गुस्से से हुए आग बबूला, तोड़ दी इसकी टांगे

रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि…

40 minutes ago

CM पद के दावेदार तावड़े को बीजेपी नेताओं ने ही जाल में फंसाया! अब फडणवीस का रास्ता साफ…

चुनाव आयोग ने इस कैश कांड में मुंबई के नालासोपारा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव…

42 minutes ago