मैनचेस्टर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा. विराट कोहली की टीम इंडिया इस सेमीफाइनल मैच को लेकर काफी एक्साइटेड है. भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. कुछ क्रिकेट फैन्स का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक होगा. वहीं कुछ क्रिकेट फैन्स का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया कीवियों पर एकतरफा जीत दर्ज करेगी. इस मैच को लेकर दुनियाभर में क्रिकेट फैन्स इंतजार कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड 2019 सेमीफाइनल मैच को पाकिस्तान में कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
भारत ने इस विश्व कप में 9 मैच खेले जिनमें 7 मैच जीते, एक हारा और एक मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका. वहीं न्यूजीलैंड ने 9 मैच खेले जिनमें 5 जीते और तीन हारे जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. भारत ने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने पिछले दो मुकाबलों में लगातार विजयी रहा है. दोनों टीमें के बीच लीग मैच बारिश के चलते नहीं हो सका था. एक बात साफ कि मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड की अपेक्षा भारत का प्रदर्शन बेहतर है. लेकिन भारत को टक्कर देने के लिए कीवी टीम जमकर अभ्यास कर रही है.
कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. ये नॉक आउट मुकाबला है इसलिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. भारत इस मैच में हर हाल में कीवी टीम को पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश करने के इरादे से उतरेगा.
कब खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान के समय के मुताबिक दोपहर बाद 2.30 PM बजे शुरू होगा. पाकिस्तान में क्रिकेट फैन्स इस मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
पाकिस्तान में किन चैनल पर देखा जा सकता है भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल मैच का लाइव पसारण पाकिस्तान में PTV स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स और सोनी लाइव पर चैनल्स पर देखा जा सकता है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…