ICC Cricket World Cup 2019 India Vs New Zealand 1st Semi Final: क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह टीम में भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में जगह मिली है. मोहम्मद शमी का टीम में न लिए जाने से क्रिकेट फैन्स काफी निराश है. इसके लिए विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया है.
मैनचेस्टर. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारत ने जब इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें मोहम्मद शमी का नाम नहीं था. शमी को अंतिम ग्यारह में शामिल न किया जाने क्रिकेट फैन्स के गले नहीं उतर रहा है. मोहम्मद शमी ने अब इस वर्ल्ड कप में जिस आला दर्जे की बॉलिंग की है उससे उनकी सेमीफाइनल मैच में पक्की मानी जा रही थी. मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में चार मैच खेले और उनमें 14 विकेट हासिल किए हैं. जिनमें उनकी अफगानिस्तान के खिलाफ ली गई हैट्रिक भी शामिल है. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए किसी को ये उम्मीद नहीं की होगी की शमी सेमीफाइनल मैच में नहीं खेलेंगे.
न्यूजीलैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी को न शामिल किए जाने का सबसे बड़ा कारण उनकी महंगी बॉलिंग नहीं. मैनचेस्टर में आज ओवर कास्ट कंडीशन थी. भुवनेश्वर कुमार को ओवर कास्ट कंडीशन में मास्टर बॉलर माना जाता है. क्योंकि टीम इंडिया में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो भुनेश्वर कुमार से बेहतर स्विंग बॉलिंग करता हो. इंग्लैंड के मैदान पर अगर गेंद हिली तो फिर भुवनेश्वर बहुत कारगर साबित होते हैं. शायद यही बात विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के दिमाग में कौंध रही थी. इसलिए उन्होंने मोहम्मद शमी की जगह टीम में भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया.
https://youtu.be/rMRmUHf6VFk
हालांकि अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में देखा जाए तो मोहम्मद शमी ने भुवनेश्वर कुमार से बेहतरीन बॉलिंग की है. मोहम्मद शमी को जैसे ही मौका मिला तो उन्होंने पहले ही मैच में चार विकेट लिए. उसके बाद दूसरे में भी चार विकेट झटके. इसके बाद उन्होंने अगले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट झटकर अपनी बॉलिंग का कमाल दिखाया. ये बात सही है कि मोहम्मद शमी एक मैच में महंगे साबित हुए तो वहीं भुवनेश्वर कुमार की भी एक मैच में खूब खिंचाई हुई. मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में भुवी से बेहतरीन बॉलिंग की है.