मैनचेस्टर, इंग्लैंड. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को शुरुआत में चार विकेट झटक दिए हैं. बुधवार को मैनचेस्टर में रिजर्व डे के दिन बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 50 ओवर में 240 रनों का टारगेट दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. न्यूजीलैंड ने एक-एक कर भारत के तीन सलामी बल्लेबाजों को चलता किया. ओपनर रोहित शर्मा, फिर कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल 1-1 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का स्कोर 5-3 हो गया. इसके बाद दिनेश कार्तिक मैदान पर आए और वे भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब भारत की जीत की उम्मीदें महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हैं. हालांकि अभी ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या मैदान पर मौजूद हैं और भारतीय पारी को संभालने में लगे हैं. अब देखना होगा कि ये बल्लेबाज टीम इंडिया के स्कोर को इस मैच में कहां तक ले जा पाते हैं.
बुधवार 10 जुलाई को रिजर्व डे के दिन फिर से बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 46.1 ओवर के आगे से बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 239 रन बनाए. 240 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ओपनर रोहित शर्मा, फिर विराट कोहली और बाद में केएल राहुल महज 1-1 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड ने मात्र 5 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिरा दिए.
इसके बाद दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने क्रीज पर पहुंचे. हालांकि कार्तिक भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर मैट हेनरी ने उन्हें चलता किया. दिनेश कार्तिक भी 25 गेंद में मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत ने पहले 10 ओवर में ही 4 विकेट खो दिए हैं. ऐसे में टीम इंडिया पर सेमीफाइनल में हार का खतरा मंडरा रहा है.
बारिश के बाद पिच में नमी होने के चलते गेंद काफी स्विंग हो रही है और बल्ले पर नहीं आ रही है. ऐसे में एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज आउट होकर चलते बन रहे हैं. टीम इंडिया को अब हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी से आस है. धोनी ऐसी पिच पर खेल का अनुभव रखते हैं इसलिए अब टीम इंडिया को उन्हीं से उम्मीद है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…