नई दिल्ली. इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं. विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 9 जुलाई को खेला जाएगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार है जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में खेलेंगी. भारत ने क्रिकेट विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने इस दौरान 9 मैच खेले जिनमें सात जीते एक हारा और एक मैच बारिश के चलते नहीं हो सका. भारत 15 अंको के साथ टेबल पॉइंट में पहले नंबर है. वहीं न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में पांच जीते तीन हारे और एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका. अब दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में कौन टीम किस भारी पड़ेगी इसकी कवायद अभी शुरू हो गई है.
भारतीय टीम ने जिस तरह से क्रिकेट वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कीवियों के लिए टीम इंडिया को रोकना आसान नहीं होगा. रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा सकता है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में कीवियों के पर कतरेगी. इस विश्व कप में अगर देखा जाए तो न्यूजीलैंड लगातार तीन मैच हारे हैं. वहीं भारत ने अपने अंतिम दोनों मुकाबले जीते हैं.
ये उम्मीद की जा रही है कि भारत की अपेक्षा न्यूजीलैंड की बॉलिंग ज्यादा बेहतर है. भारत में अगर जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए बाकी ज्यादातर गेंदबाजों ने रन लुटाए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सेमीफाइनल मैच में कीवी टीम पलटवार कर सकती है इसलिए भारत को खासकर ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन से सावधान रहना होगा. लॉकी फर्ग्युसन न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब बॉलर रहे उन्हों 17 विकेट लिए हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 15 विकेट चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह और लॉकी फर्ग्युसन के बॉलिंग विश्लेषण को अगर दिखा जाए तो फर्ग्युसन ने बुमराह से 16 रन कम खर्च किए हैं. लॉकी फर्ग्युसन ने 7 मैच खेलते हुए 316 रन दिए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों में 332 रन दिए हैं.
विश्व कप में अगर देखा जाए तो भारतीय टीम का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर पाया है. महेंद्र सिंह धोनी सहित मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया है. रोहित शर्मा पर और अधिक निर्भर नहीं रहा जा सकता. क्योंकि रोहित का जो रोल था उन्होंने बखूबी निभाया है. अब विराट कोहली को बड़ी पारी खेलनी ही होगी. उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या को भी जिम्मेदारी निभानी होगी. सेमीफाइनल निश्चित तौर पर बड़ा मुकाबला है. ऐसे में कीवी टीम भारत को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर और जिमी नीशम मैच विनर खिलाड़ी हैं इन्हें हर हाल में टीम इंडिया को जल्दी से आउट करना होगा.
क्रिकेट विश्व कप में अगर देखा जाए तो भारत सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारत इससे पहले 1983, 1987, 1996, 2003, 2011, 2015, और 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचा है. इनमें भारत ने 1983 और 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड का खिताब जीता. वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो कीवी टीम आठवीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. न्यूजीलैंड 1975, 1979, 1992, 1999, 2007, 2011, 2015, और अब 2019 के सेमीफाइनल में दस्तक दी है.
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…