बर्मिंघम. एजबेस्टन में भारत बनाम इंग्लैंड के वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी खबर आ रही है. विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में चुना गया है. उन्हें ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं वर्ल्ड कप में अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
वर्ल्ड कप के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो उस समय उनकी जगह पर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई. बीते आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत का बल्ला खूब चला. 16 आईपीएल मैचों में पंत ने 488 रन बनाए. उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. लेकिन वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा करते वक्त कार्तिक का अनुभव पंत पर भारी पड़ा. क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच में मिचैल स्टार्क की गेंद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे पर लगी. इसके बाद धवन अनफिट हो गए. उनकी जगह भारत की टीम वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए ऋषभ पंत को तलब किया गया.
ऋषभ पतं के अगर वनडे करियर की बात की जाए तो पंत ने इस मैच से पहले 5 एकदिवसीय मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. 21 अक्टूबर 2018 को पंत ने गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की. इस मैच में पंत को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. इस इसके बाद जिन मैचों में पंत ने बल्लेबाजी की उनमें 17, 24, 36, 16 रों का स्कोर किया. ऋषभ पंत के शुरुआती वनडे मैचों के आंकड़े भले ही आर्कषक न हो लेकिन उनमें ऐसी प्रतिभा है जिसके चलते पंत को टीम इंडिया का भविष्य बताया जा रहा है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है. भारत अब तक विश्व कप में 6 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते हैं और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. विराट कोहली की कप्तानी में विश्व कप मैचों के दौरान टीम इंडिया प्रदर्शन बहुत ही संतुलित प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि भारतीय टीम अब इस टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है. ऐसे में ऋषभ पंत के टीम में शामिल होने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…