लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Highlights: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 30 जून, रविवार को भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना पाए. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने शतक जड़ा लेकिन उनका शतक टीम को जीत नहीं दिला सका. वहीं इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने शानदारी पारी खेली. इस मैच में जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 338 रनों के लक्ष्य के लिए भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा मैदान पर आए. टीम इंडिया को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर लगा, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर आए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को बढ़ाया. हालांकि विराट कोहली 28वें ओवर में 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद 36वें ओवर में ऋषभ पंत 32 रन पर आउट हो गए. वहीं हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए 45 रन की शानदार पारी खेली लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी 42 और केदार जाधव 12 रन पर नाबाद रहे.
वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो लियाम प्लंकेट ने 10 ओवर में 55 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही क्रिस वोक्स ने 10 ओवर में 58 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए, इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडल भी निकाले.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड की तरफ से मैदान पर आए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरूआत की. पहले विकेट के लिए दोनों ने 160 रन की साझेदारी की. इसके बाद जेसन रॉय 66 रन बनाकर आउट हुए. फिर जॉनी बेयरस्टो 111 रन बनाकर आउट हुए. इयोन मोर्गन ने 1 रन और जो रूट ने 44 रन की पारी खेली. फिर मैदान पर जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने टीम के स्कोर को और बढ़ाया, इस दौरान 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रिस वोक्स 7 रन और बेन स्टोक्स 79 रन की पारी खेलकर आउट हुए. वहीं मैदान पर लियाम प्लंकेट 1 रन और जोफ्रा आर्चर 0 पर नाबाद रहे.
भारत की तरफ से गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया, शमी ने 10 ओवर में 69 रन देते हुए एक ओवर मेडल निकाला व 5 विकेट भी हासिल किए. इसके साथ ही कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी 1-1 विकेट हासिल किया.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड.
ICC Cricket World Cup 2019 IND vs ENG Match Live Score Updates:
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…