ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Highlights: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेरस्टो ने शतकीय पपारी खेली और वे मैन ऑफ द मैच रहे. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. टीम इंडिया को 338 रनों का टारगेट मिला है. जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी.
लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Score Updates Highlights: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया है. ये वर्ल्ड कप 2019 का 38वां मैच था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और टीम इंडिया को जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य मिला है. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय (66), जॉनी बेयरस्टो (111), जो रूट (44), इयोन मोर्गन (01) बेन स्टोक्स (79) जोस बटलर (20) क्रिस वोक्स (07) रन बनाए. वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह ने और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटका. आज के मैच में युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 88 रन दिए.
338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट कोहली के कप्तानी वाली भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर केएल राहुल जीरो रन पर ही आउट हो गए. रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेल कर मजबूती दी. वहीं विराट कोहली ने भी 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि बाद में भारत की रन बनाने की गति धीमी रही जिस कारण टीम इंडिया 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 45 और महेंद्र सिंह धोनी ने 42 रन की पारी खेली, लेकिन वे मैच नहीं जीता सके और इंग्लैंड ने इंडिया को 31 रन से हरा दिया.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates:
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने भारत को चौथा झटका दे दिया है. ऋषभ पंत 32 रन बनाकर आउट हो गए. 40वें ओवर की पहली गेंद पर पंत को प्लंकेट ने वोक्स के हाथों कैच करा लिया. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे हैं. भारत को इंग्लैंड से जीत के लिए 64 गेंदों में 110 रनों की दरकार है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने भारत को बड़ा झटका दे दिया. इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार शतक बनाकर आउट हो गए. 37वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स ने रोहित शर्मा को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच करा दिया. रोहित 109 गेंदों में 102 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने क्रीज पर पहुंचे हैं. उनके साथ ऋषभ पंत 24 गेंदों में 27 रन बनाकर मैदान में डटे हैं. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 204-3 हो गया है. इंडिया को जीत के लिए अभी भी 78 गेंदों में 134 रनों की दरकार है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है. रोहित ने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. 35 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं. हालांकि इंडिया को जीत के लिए अभी भी 90 गेंदों पर 150 रनों की जरूरत है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड के खिलाफ 338 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दो विकेट गिर चुके हैं. पहले केएल राहुल जीरो रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार पार्टनरशिप करते हुए भारत की पारी को संभाला. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2019 में पांचवां अर्धशतक भी जड़ दिया. हालांकि बाद में वे 76 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत टिके हुए हैं. रोहित शर्मा अपने शतक के करीब हैं. 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 183/2 हो गया है. भारत को अभी जीत के लिए 16 ओवर में 155 रनों की दरकार है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य मिला है. विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा क्रीज पर है. टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 20 रन है. अगर भारत को ये मैच जीतना है तो दोनों खिलाड़ियों का क्रीज पर टिक रहना बेहद जरूरी है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य मिला है. विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा क्रीज पर है. भारत को ये लक्ष्य हासिल करना है तो दोनों खिलाड़ियों का क्रीज पर टिक रहना बेहद जरूरी है.
Virat Kohli's average at Birmingham: 2️⃣4️⃣3️⃣ 🤯
The India captain has been dismissed just once before in five previous innings here! #CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/WB6ObCbGuo
— ICC (@ICC) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, लियाम प्लंकेट बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 51 गेंदों पर 78, लियाम प्लंकेट 01 गेंदों पर 00 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 334 रन बना लिए हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जोस बटलर बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 42 गेंदों पर 54, जोस बटलर 05 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 46 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 293 रन बना लिए हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जोस बटलर बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 38 गेंदों पर 51, जोस बटलर 03 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 45 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 32 गेंदों पर 41, जो रूट 51 गेंदों पर 42 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 43 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं.
Yuzvendra Chahal finishes with 0/88 – his most expensive ODI figures.
A tough day for the leggie.#CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/jJFje2SX3R
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 28 गेंदों पर 40, जो रूट 49 गेंदों पर 40 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 42 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 265 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की टीम बढ़े स्कोर की ओऱ बढ़ रही है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 23 गेंदों पर 27, जो रूट 42 गेंदों पर 33 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं.
Shami dismisses Bairstow for 111!
What a timely knock this has been from the England opener! A chance now for India to fight back?#CWC19 | #ENGvIND | #WeAreEngland | #TeamIndia pic.twitter.com/aFuvMhGljN
— ICC (@ICC) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 19 गेंदों पर 15, जो रूट 40 गेंदों पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 39 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 17 गेंदों पर 13, जो रूट 36 गेंदों पर 27 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 38 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम बढ़े स्कोर की ओर बढ़ रही है.
Mohammed Shami's third spell today:
3️⃣ overs
2️⃣ wickets
3️⃣ runs
1️⃣ maidenA game-changing burst?#TeamIndia | #CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/RawrEUH1cG
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 07 गेंदों पर 03, जो रूट 34 गेंदों पर 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 36 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 04 गेंदों पर 02, जो रूट 31 गेंदों पर 25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं.
They are pumped up and how. Shami picks up his second. Morgan departs.#TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/h8NLLAqI6v
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. बेन स्टोक्स 00 गेंदों पर 00, जो रूट 29 गेंदों पर 23 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 34 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं.
https://twitter.com/cricketworldcup/status/1145301208594288640
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 107 गेंदों पर 111, जो रूट 22 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 31 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं. इस समय टीम इंडिया विकेट की तलाश में है. इंग्लिश टीम बढ़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
Letting the bat do the talking…
💯 for @jbairstow21!
Scorecard: https://t.co/GsVqyjxqqC #ExpressYourself #CWC19 #WeAreEngland pic.twitter.com/yunrTQMsi2
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 100 गेंदों पर 109, जो रूट 17 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 29 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं. इस समय टीम इंडिया विकेट की तलाश में है. इंग्लिश टीम बढ़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 100 गेंदों पर 109, जो रूट 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 28 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं. इस समय भारत को विकेट की तलाश है.
Caption this? 📸#CWC19 pic.twitter.com/6T7mXMB6Ge
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 96 गेंदों पर 108, जो रूट 09 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 27 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं. इस समय भारत को विकेट की तलाश है.
You can watch Jadeja's splendid grab, and all #ENGvIND highlights, on the official #CWC19 app 👇
APPLE 🍎 https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID 🤖 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/D85hKFYcAL— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 81 गेंदों पर 92, जो रूट 06 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 24 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं. भारत को जेसन रॉय के रूप में पहली सफलता मिली. कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई. जेसन रॉय 66 गेंदों पर रन बनाकर आउट हुए.
Do you think #ViratKohli and #TeamIndia enjoyed that wicket?#CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/btY91tGEXf
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जो रूट बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 79 गेंदों पर 90, जो रूट 02 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 23 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं. भारत को जेसन रॉय के रूप में पहली सफलता मिली. कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई. जेसन रॉय 66 गेंदों पर रन बनाकर आउट हुए.
Reunited!
Sachin Tendulkar caught up with former team-mate and #TeamIndia coach Ravi Shastri before play 😍#CWC19 | #OneDay4Children pic.twitter.com/BPbQ7Tx8gy
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 74 गेंदों पर 87, जेसन रॉय 52 गेंदों पर 63 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 21 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 155 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं दोनों के अर्धशतक पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
Just out of reach 😅
Jonny Bairstow brought up 5️⃣0️⃣ with a 6️⃣ – despite the best efforts of KL Rahul on the boundary!#CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/mwGJ5F1UL8
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
FIFTY 👏 Welcome back, @JasonRoy20!
Scorecard: https://t.co/GsVqyjxqqC #ExpressYourself #CWC19 #WeAreEngland pic.twitter.com/fAnBh3kiWr
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 65 गेंदों पर 68, जेसन रॉय 43 गेंदों पर 57 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 18 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 130 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं दोनों के अर्धशतक पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 59 गेंदों पर 62, जेसन रॉय 43 गेंदों पर 57 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 17 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 124 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं दोनों के अर्धशतक पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 58 गेंदों पर 61, जेसन रॉय 38 गेंदों पर 46 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 112 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
FIFTY for @jbairstow21!! 👏
Scorecard: https://t.co/GsVqyjxqqC#ExpressYourself #CWC19 #WeAreEngland pic.twitter.com/f26OpS9g3p
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 54 गेंदों पर 48, जेसन रॉय 36 गेंदों पर 44 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 15 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 97 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
Guess who… 🧐 #ENGvIND | #CWC19 pic.twitter.com/sQDFcB8Gio
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 52 गेंदों पर 41, जेसन रॉय 32 गेंदों पर 38 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 14 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 84 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 48 गेंदों पर 35, जेसन रॉय 30 गेंदों पर 33 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 13 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 73 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम को इस समय एक विकेट की दरकार है. दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी तोड़ना बेहद जरूरी है.
Fifty partnership for Jason Roy and Jonny Bairstow 5️⃣0️⃣
It's their 17th in ODIs 👏
They've converted eight of the previous 16 into century stands – can they do so again today?#CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/ViAZhRUvS2
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 43 गेंदों पर 27, जेसन रॉय 29 गेंदों पर 32 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 12 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 63 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 39 गेंदों पर 25, जेसन रॉय 27 गेंदों पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 11 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 60 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी संभल कर बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
After 10 overs, England are 47/0
Live – https://t.co/dO8LmVzOzt #CWC19 pic.twitter.com/oLcD0I8dtw
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 37 गेंदों पर 25, जेसन रॉय 23 गेंदों पर 20 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 47 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी संभल कर बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 36 गेंदों पर 25, जेसन रॉय 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 9 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 46 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी संभल कर बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया विकेट की तलाश में जुटी है.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 30 गेंदों पर 25, जेसन रॉय 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 8 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी संभल कर बैटिंग कर रहे हैं.
So near, yet so far 😅
Twice so far today, Jonny Bairstow has inside-edged Mohammed Shami to fine leg for four.#ENGvIND | #CWC19 | #OneDay4Children pic.twitter.com/rEymAYiDEl
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 29 गेंदों पर 24, जेसन रॉय 13 गेंदों पर 11 बनाकर बैंटिग कर रहे हैं. इंग्लैंड ने 7 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 37/0 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी संभल कर बैटिंग कर रहे हैं.
Edgbaston has turned out for #OneDay4Children! 😍 #CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/Svb9jxaSCB
— ICC (@ICC) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग के लिए आए हैं. इंग्लैंड ने 6 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 35/0 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी संभल कर बैटिंग कर रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग के लिए आए हैं. इंग्लैंड ने 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 28/0 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी संभल कर बैटिंग कर रहे हैं.
#OneDay4Children #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/fnbZAvHGuY
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग के लिए आए हैं. इंग्लैंड ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 19/0 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी संभल कर बैटिंग कर रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग के लिए आए हैं. इंग्लैंड ने 3 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 14/0 रन बना लिए हैं. दोनो खिलाड़ी संभल कर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं भारतीय टीम विकेट की तलाश कर रही है.
#ViratKohli: "Why didn't I get a hat?" 🧢 🤔#TeamIndia | #ENGvIND | #CWC19 | #OneDay4Children pic.twitter.com/rOgidBRluW
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग के लिए आए हैं. इंग्लैंड ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 10/0 रन बना लिए हैं.
Huddle up!#TeamIndia | #OneDay4Children | #ENGvIND | #CWC19 pic.twitter.com/DzKZvX0ElT
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 India vs England Match Live Score Updates: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय बैटिंग के लिए आए हैं. इंग्लैंड ने एक ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 9/0 रन बना लिए हैं.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड