ICC Cricket World Cup 2019 India Beats West Indies: भारत ने क्रिकेट विश्व कप 2019 के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को करारी मात दी है. भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 143 रन बनाकर ढेर हो गई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है.
लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 India Beats West Indies: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत का विजयी अभियान जारी है. बीते दिनों अफगानिस्तान को हराने के बाद भारत ने आज 27 जून को मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एक अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया. भारत के 268 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 143 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके.
भारत की तरह से सबसे ज्यादा 72 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने है. वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब भारतीय टीम की क्रिकेट विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है. भारत का अगला मुकाबला 30 जून यानी आगामी रविवार को मेजबान टीम इंग्लैंड से है. जिस तरह भारतीय टीम परफॉर्म कर रही है, इससे लगता है कि इंग्लैंड की टीम भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कप्तान विराट कोहली के धुरंधरों के आगे टिक नहीं पाएगी. वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही भारत आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
The latest standings post #TeamIndia's win against West Indies #WIvIND #CWC19 pic.twitter.com/xkYKjF1fwu
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
India remain unbeaten in #CWC19!
A brilliant bowling performance bundles out #MenInMaroon for 143 in 34.2 overs to seal a 125-run win.
All the highlights on the official app ⬇️
APPLE 🍎 https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID 🤖 https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/6rw5AoBm3c— ICC (@ICC) June 27, 2019
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम में 50 ओवर में विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से कीमर रोच ने 10 ओवर में 36 रन देते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं शेल्डन कॉटरेल ने 10 ओवर में 50 रन देते हुए 2 विकेट झटके. बाद में भारत के 268 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का लगातार विकेट गिरता रहा और पूरी टीम महज 143 रन बनाकर आउट हो गई.
Brilliant performance by #TeamIndia as they defeat West Indies by 125 runs 😎😎🇮🇳🇮🇳💙💙 #WIvIND #CWC19 pic.twitter.com/OLcyhpymzV
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
🇮🇳 v 🇿🇦 – Won by 6 wickets
🇮🇳 v 🇦🇺 – Won by 36 runs
🇮🇳 v 🇵🇰 – Won by 89 runs
🇮🇳 v 🇦🇫 – Won by 11 runs🇮🇳 v 🌴 – WON BY 125 RUNS 👏 #TeamIndia are unbeaten in #CWC19 so far. #WIvIND pic.twitter.com/2AteSeZsqE
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 27, 2019
India received batting contributions across the board led by:@imVKohli 72@msdhoni 56*
@klrahul11 48@hardikpandya7 46See their best shots here! 👀#TeamIndia | #CWC19 pic.twitter.com/e3SNwdCOBn
— ICC (@ICC) June 27, 2019