ICC Cricket World Cup 2019 Ind vs NZ Live Online Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 13 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होगा. भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अजेय बने हुए हैं. विराट कोहली की टीम के पास इस मैच में सुनहरा मौका है कि वह प्रैक्टिस मैच में मिली हार का हिसाब इस मुकाबले में चुकता करे. देश और दुूनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें इस मैच पर हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां, कैसे और किन चैनल्स पर देखें.
नॉटिंघम. क्रिकेट विश्व कप 2019 में 13 जून (गुरुवार) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये क्रिकेट विश्व कप 2019 का 18वां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होगा. न्यूजीलैंड और भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार शुरुआत की है. ये दोनों टीमें अभी तक विश्व कप में हारी नहीं है. इसलिए दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला होगा. हालांकि वनडे मैचों के नजरिए से अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी है. क्रिकेट फैन्स भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व कप मैच का लाइव प्रसारण पाकिस्तान में कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
भारत नॉटिंघम में खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 20 साल पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगा. 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी थी. टीम इंडिया मौजूदा समय में न्यूजीलैंड से काफी बेहतर है. दोनों देशों के बीच अगर पिछले 5 वनडे मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो भारत ने इनमें 4 मैच जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड के सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रहा.
A wee bit of fun, laughter and a go at in the nets – #TeamIndia trained ahead of India vs New Zealand at #CWC19 pic.twitter.com/dBZ8pwblxp
— BCCI (@BCCI) June 12, 2019
कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबला?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली की टीम इंडिया कीवी टीम को हराकर 20 पुराना बदला चुकाएगी.
पाकिस्तान के समय के मुताबिक कब खेला जाएग भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच 13 जून को खेला जाएगा. पाकिस्तान के समय के मुताबिक दोनों देशों के बीच खेला जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच दोपहर बाद 2.30 बजे (2:30 PM) शुरू होगा.
पाकिस्तान में किन चैनल्स पर देखा जा सकता है भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप 2019 मैच का लाइव प्रसारण पाकिस्तान में PVT Sports, Ten Sports, Sony live चैनल्स पर देखा जा सकता है.
न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम- केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लॉथम, कॉलिन मुनरो, जिमी निशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी
भारत की वर्ल्ड कप टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा