Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2019: श्रीलंका और पाकिस्तान से हार चुका क्रिकेट वर्ल्ड कप का दावेदार इंग्लैंड कैसे जीतेगा भारत के सामने

ICC Cricket World Cup 2019: श्रीलंका और पाकिस्तान से हार चुका क्रिकेट वर्ल्ड कप का दावेदार इंग्लैंड कैसे जीतेगा भारत के सामने

ICC Cricket World Cup 2019: लीड्स में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने इंग्लिश टीम को 20 रनों से हराकर इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इंग्लैंड की टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड 2019 में अब तक दो मैच हारे हैं. इन दोनों मैचों में उसे एशियाई टीम ने शिकस्त दी है. 30 जून को इंग्लैंड का मुकाबला भारत से होगा. अब अजेय रही और बेहतरीन फॉर्म से गुजर रही टीम इंडिया के आगे इंग्लैंड की राह आसान नहीं होगी.

Advertisement
  • June 22, 2019 12:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की उलटी गिनती शुरू हो गई है. 21 मई को लीड्स के हेंडिंग्ले मैदान पर श्रीलंका ने रोमाचंक मुकाबले में इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 233 रनों की दरकार थी लेकिन पूरी टीम 47 ओवर में सिर्फ 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस मैच से साफ हो गया अगर बॉलिंग आक्रमण ठीक है तो इंग्लैंड रनों का पीछा करते हुए मैच नहीं जीत सकती. श्रीलंका के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के विश्व कप का खिताब जीतने पर भी सवालिया निशान लग गया है. इंग्लैंड की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक दो मैच हारी है और उसे इन दोनों मैचों में एशियाई टीमों के हाथों शिकस्त खानी पड़ी है. श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद ये चर्चा आम हो गई है कि 30 जून को भारत के साथ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड को आसानी हरा देगी.

क्रिकेट विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की ये दूसरी हार है. इससे पहले 3 जून को नॉटिंघम में खेले गए मैच में इंग्लैंड को पाकिस्तान ने 14 रनों से हराया था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 348 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उनके अलावा बाबर आज 63 और सरफराज अहमद ने 55 रनों की पारियां खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की इस मैच में रनों का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई. हालांकि इंग्लैंड की ओर से इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश की गई. जो रूट 107 और जोस बटलर 103 रनों की पारियां खेलीं. लेकिन पाकिस्तान ने सही समय पर वापसी करते रेग्युलर अंतराल पर विकेट हासिल किए. अंत में इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 334 रनों पर रोक दिया और 14 रनों से जीत दर्ज की.

इस तरह विश्व कप में अब साबित हो चुका है कि इंग्लैंड की ताकत पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना है. लेकिन अगर इंग्लैंड की टीम को लक्ष्य का पीछा करना हो तो उसे मैच जीतने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इंग्लैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में दोनों मैच बाद में बल्लेबाजी करते हुए हारे हैं.

जहां तक भारत की बात तो टीम इंडिया का विश्व कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अजेय रही है. भारत ने अब क्रिकेट के इस महाकुंभ में चार मैच खेले हैं जिनमें तीन जीते है. इसके अलावा भारत का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. 30 जून तो भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. अगर भारतीय टीम इस मैच में 300 या उससे अधिक रन बनाती है तो फिर चेस करने में इंग्लैंड के पसीने छूट जाएंगे. क्योंकि भारत के पास जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे बॉलर हैं . जो इंग्लैंड की नाक में दम कर देंगे.

ICC World Cup 2019 ENG vs SL Match Highlights: श्रीलंका ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से हराया, लसिथ मलिंगा बने प्लेयर ऑफ द मैच

ICC Cricket World Cup 2019 Eoin Morgan Sixes Record: इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने वनडे में एक पारी में सबसे अधिक छक्कों के मामले में क्रिस गेल, रोहित शर्मा और ए बी डिविलियर्स को छोड़ा पीछा

Tags

Advertisement