लंदन. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. विश्व कप 2019 का ये खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा. इंग्लैंड को क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले को लेकर दोनों टीमों कड़ा अभ्यास किया है. इंग्लैंड ने जिस तरह से क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार वापसी की है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कीवी टीम की राह आसान नहीं होगी. इंग्लैंड की बॉलिंग और बैटिेंग इस समय बेहतर है. न्यूजीलैंड की बॉलिंग अच्छी है लेकिन उनकी बल्लेबाजी में स्थायित्व नहीं है. इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तान में क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण पाकिस्तान में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड ने शुरुआत में शानदार क्रिकेट खेली. लेकिन जेसन रॉय के अनफिट होने के बाद इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद जैसे ही जेसन रॉय की वापसी हुई इंग्लैंड दोबारा विनिंग ट्रैक पर लौट आया. जेसन के टीम में आने के बाद इंग्लैंड की टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है. इंग्लैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 9 मैच खेले जिनमें 6 जीते और तीन हारे. वहीं न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में 5 जीते और 3 हारे इसके अलावा एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इंग्लैंड ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में एकतरफा जीत दर्ज की उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस फाइनल मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है.
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मैच?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में इंग्लैडं की टीम कीवियों पर भारी पड़ती नजर आएगी.
कब खेला जाएगा इंग्लैडं और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मुकाबला?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. ये फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के समयानुसार दोपहर बाद 2:30 बजे शुरू होगा.
पाकिस्तान में किन चैनल्स पर देखा जा सकता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण पाकिस्तान में PTV Sports, Ten Sports, और Sony Liv चैनल्स पर लाइव प्रसारण देखा जा सकता है.
इंग्लैंड की टीम- इयॉन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लियाम डॉवसन, लियाम प्लेंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड टीम- रॉस टेलर, टिम साउदी, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ट्रेंट बाउल्ट, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, हेनरी निकोल्स, कॉलिन मुनरो, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम ब्लंडेल
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…