लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों की टीमों के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. अब इंग्लैंड को विश्व कप जीतने के लिए 242 रन बनाने होंगे.
न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल 19, हेनरी निकोल्स 55, केन विलियमसन 30, रॉस टेलर 15, टॉम लेथम 47, जेम्स नीशाम 19, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 16, मैट हेनरी 04 और मिचेल सेंटनर 05 ट्रेंट बोल्ट 01 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं इंग्लैंड की ओरे से क्रिस वोक्स 03 और लियम प्लंकेट ने 03 विकेट झटके. जबकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 1-1 विकेट झटका.
इस बार विश्व कप 2019 में दोनों ऐसीं टीमें फाइनल में पहुंची हैं जिन्होंने अभी तक विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. इन दोनों टीमें से से जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह पहली बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाएगी. लेकिन इस मुकाबले की बीच हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल 2011 से पहले खेले गए विश्व कप पर किसी भी मेजबान टीम ने कब्जा नहीं जमाया था लेकिन भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया ने कब्जा जमाया.
इसके बाद विश्व कप 2015 का आयोजन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में हुआ. जिसका फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. ये मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से मात देकर न्यूजीलैंड को पांचवीं बार कंगारू टीम ने विश्व कप का खिताब जीता. ये दूसरी बार हुआ जब मेजबान टीम ने विश्व कप पर कब्जा जमाया.
इस बार वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. तो ऐसे में पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो ऐसा लग रहा है कि इस बार मेजबान इंग्लैंड विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाएगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 से खेला जा रहा है इंग्लैंड में पांचवीं बार विश्व कप का आयोजन हुआ है. ये 12वां वर्ल्ड कप है.
इंडिया ओपन सुपर 750 का तीसरा संस्करण 14 जनवरी से इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी…
राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास के पास धरने पर…
सोशल मीडिया से अक्सर कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा…
ओपन एआई के CEO सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन एन ऑल्टमैन ने यौन शोषण के…
आज यानी 8 जनवरी को बंगाली एक्ट्रेस नुसरत का जन्मदिन है. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ…
सोशल मीडिया पर एक महिला ने दावा किया है कि वह उसके मरे हुए पति…