ICC Cricket World Cup 2019 ENG vs WI Live Online Streaming: क्रिकेट विश्व कप 2019 में 14 जून, शुक्रवार को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मुकाबला खेला जाना है. यह विश्व कप 2019 का 19वां मैच है. ये मैच द रोज़ बाउल, साउथम्पटन में खेला जा रहा है. मैचे से पहले जानिए आप मुकाबले का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 ENG vs WI Live Online Streaming: क्रिकेट विश्व कप 2019 में 14 जून, शुक्रवार को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैच होगा. यह विश्व कप 2019 का 19वां मैच है. ये मैच द रोज़ बाउल, साउथम्पटन में खेला जा रहा है. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया.
दोनों टीमों को विश्व कप 2019 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. कागजों पर दोनों ही टीमें मजबूत नजर आ रही हैं. ऐसे में मैच से पहले ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है. मैच से पहले जानिए आप मुकाबले का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मुकाबला?
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मैच द रोज़ बाउल, साउथम्पटन मैदान पर खेला जाएगा. यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि इस मैदान पर खेले गए मैचों में बड़े स्कोर बने हैं.
कब खेल जाएगा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच?
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच 14 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला ये मुकाबला पाकिस्तान के समय के मुताबिक दोपहर 2-30 बजे और भारत में दोपहर 3:00 शुरु होगा.
पाकिस्तान में किन चैनल्स पर देखें क्रिकेट विश्व कप 2019 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मुकाबले का लाइव प्रसारण?
पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशंसक PTV स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स और सोनी लाइव पर चैनल पर क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
वेस्टइंडीज टीम: क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, जेसन होल्डर (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), ओशन थॉमस, कीमर रोच, शैनन गेब्रियल, एविन लुईस, फैबियन एलेन
इंग्लैंड की टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान) जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और लियाम डावसन.