Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2019 ENG vs AFG Score Updates Highlights: विश्व कप 2019 में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों के बड़े अंतर से हराया, धुआंधार शतक लगा इओन मोर्गन बने प्लेयर ऑफ द मैच

ICC Cricket World Cup 2019 ENG vs AFG Score Updates Highlights: विश्व कप 2019 में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों के बड़े अंतर से हराया, धुआंधार शतक लगा इओन मोर्गन बने प्लेयर ऑफ द मैच

ICC Cricket World Cup 2019 ENG vs AFG Score Updates Highlights: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में 18 जून मंगलवार को मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर अफगानिस्तान को 398 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. कप्तान इओन मोर्गन ने 71 गेंदों में 148 रन बनाकर शानदार शतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 247 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान इस मैच में काफी महंगे साबित हुए.

Advertisement
ENG vs AFG Live Score Updates
  • June 18, 2019 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मैनचेस्टर. ICC Cricket World Cup 2019 ENG vs AFG Score Updates Highlights: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 18 जून मंगलवार को 24वां मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच गया. अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेले गए इस क्रिकेट मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की है. मेजबान इंग्लैंड को इस विश्व कप का अहम दावेदार माना जा रहा है और अफगानिस्तान के खिलाफ हुए इस मैच में उन्होंने यह साबित भी कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों को धो डाला और 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. कप्तान इओन मोर्गन ने 71 बॉल में 148 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा ओपनर जोनी बैरिस्टो ने 99 गेंदों पर 90 रन और जो रूट ने 82 गेंदों पर 88 रन बनाए. अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने 3 विकेट झटके लेकिन वे काफी महंगे साबित हुए. गुलबदीन ने 10 ओवर में 85 रन देकर 3 विकेट लिए. अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान इस मैच में बुरी तरह पिट गए. उन्होंने 9 ओवर में 110 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए.

398 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अफगानिस्तान का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया और ओपनर नूर अली जर्दन बिना अपना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने मिलकर पारी को संभाला लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम धराशाई हो गई. अफगानिस्तान के 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 247 रन ही बना पाए और इंग्लैंड ने 150 रन से यह मैच जीत लिया. इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज आदिल राशिद और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट लिए. वहीं इंग्लैंड के कप्तान इओन मोर्गन मैन ऑफ दे मैच रहे.

इंग्लैंड टीम- लियाम प्लंकेट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), आदिल राशिद, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जो रूट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन, जेम्स विंस, मोइन अली, टॉम कुरेन.

अफगानिस्तान टीम- हामिद हसन, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नूर अली ज़द्रान, आफ़ताब आलम, गुलबदीन नाइब (कप्तान), हशमतुल्ला शाहिदी, रहमत शाह, राशिद खान, इक़बाल अली ख़िल (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ाज़ई, समीउल्लाह शिनवारी, दावलत ज़ादान, मुजीब उर रहमान.

ICC Cricket World Cup 2019 ENG vs AFG Score Updates Highlights:

Tags

Advertisement