Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2019 India vs Bangladesh Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

ICC Cricket World Cup 2019 India vs Bangladesh Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

ICC Cricket World Cup 2019 India vs Bangladesh Prediction Playing 11: भारत औऱ बांग्लादेश की टीमें 2 जुलाई को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की नजरें मुकाबला जीतने पर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. मैच से पहले जानिए ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन.

Advertisement
India vs Bangladesh Prediction Playing 11
  • July 1, 2019 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 India vs Bangladesh Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 2 जुलाई मंगलवार को भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये इस विश्व कप का 40वां मुकाबला होगा. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आए. इससे पहले खेले गए मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं इससे पहले खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से मात दी.

इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम इंडिया की नजरें सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने पर होंगी. वहीं बांग्लादेश को अगर आगे बढ़ना है तो उसे अपने आखिरी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. वहीं भारत अपने दो मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज करते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. जिस वजह से मुकाबला और भी कड़ा और कांट की टक्कर हो गया है. मुकाबले से पहले दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती हैं. जो जानिए क्या हो सकती है मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.

भारतीय टीम: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश टीम-मशरफे मुर्तज़ा (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, रुबेल हुसैन, सब्बीर रहमान, सौम्या सरकार, लिटन दास, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, अबू जैद, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमदुल्लाह, मेंहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और मशरफे मोर्तजा.

World Cup 2019 MS Dhoni Slow Batting Against England: भारत को दो बार विश्व कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस तरह खेलते रहे तो वर्षों से कमाई इज्जत न गंवा बैठें

Vijay Shankar Out ICC World Cup 2019: शिखर धवन के बाद विजय शंकर भी वर्ल्ड कप से बाहर, मयंक अग्रवाल ले सकते हैं टीम में उनकी जगह

Tags

Advertisement