साउथैम्प्टन. विश्व कप 2019 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज कर ली है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के बाद बांग्लादेश अंक तालिका में 7 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. इससे पहले बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज को हराकर विश्व कप में जलवा बिखेरा था. सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ साउथैम्प्टन में खेले गए मैच के बाद बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम है.
विश्व कप 2019 के 31वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मुशफिकर रहीम ने 87 गेंदों पर 83 रन बनाए और वहीं शाकिब अल हसन ने 69 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली.
दूसरी तरफ 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 200 रनों पर ही ढेर हो गई. बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. शाकिब ने 10 ओवर में मात्र 29 रन देकर 5 विकेट झटके और अफगानिस्तान के आधे बल्लेबाजों को चलता किया. शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. अफगानिस्तान इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
बांग्लादेश का अगला मुकाबला 2 जुलाई को भारत से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इसके बाद 5 जुलाई को पाकिस्तान से लॉर्ड्स में बांग्लादेश का मुकाबला है. यदि बांग्लादेश की टीम ये दोनों मैच जीतती है तो टॉप-4 में जगह बना सकती है. हालांकि उसके लिए बांग्लादेश को अपनी नेट रन रेट पर भी खास फोकस करना होगा, इससे लीग मैच के अंतिम दौर में टीम को फायदा मिल सकता है. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश यदि दोनों में से एक भी मैच हार जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…