Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2019 BAN vs AFG Match: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के बाद बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दी मात, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

ICC Cricket World Cup 2019 BAN vs AFG Match: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के बाद बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दी मात, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

ICC Cricket World Cup 2019 BAN vs AFG Match: आईसीसी विश्वकप 2019 के 31वें मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराकर सेमीफाइन में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है. बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को भी हराया था. बांग्लादेश की इस वर्ल्ड कप में यह तीसरी जीत है. 7 अंकों के साथ बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. साउथैम्प्टन में सोमवार को खेले गए मैच में शाकिब अल हसन मैन ऑफ द मैच रहे. शाकिब अल हसन नेे अर्धशतक जड़ा और अफगानिस्तान के 5 विकेट भी झटके.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 BAN vs AFG Match
  • June 24, 2019 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

साउथैम्प्टन. विश्व कप 2019 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज कर ली है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के बाद बांग्लादेश अंक तालिका में 7 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. इससे पहले बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज को हराकर विश्व कप में जलवा बिखेरा था. सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ साउथैम्प्टन में खेले गए मैच के बाद बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम है.

विश्व कप 2019 के 31वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मुशफिकर रहीम ने 87 गेंदों पर 83 रन बनाए और वहीं शाकिब अल हसन ने 69 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली.

दूसरी तरफ 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 200 रनों पर ही ढेर हो गई. बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. शाकिब ने 10 ओवर में मात्र 29 रन देकर 5 विकेट झटके और अफगानिस्तान के आधे बल्लेबाजों को चलता किया. शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. अफगानिस्तान इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. 

बांग्लादेश का अगला मुकाबला 2 जुलाई को भारत से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इसके बाद 5 जुलाई को पाकिस्तान से लॉर्ड्स में बांग्लादेश का मुकाबला है. यदि बांग्लादेश की टीम ये दोनों मैच जीतती है तो टॉप-4 में जगह बना सकती है. हालांकि उसके लिए बांग्लादेश को अपनी नेट रन रेट पर भी खास फोकस करना होगा, इससे लीग मैच के अंतिम दौर में टीम को फायदा मिल सकता है. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश यदि दोनों में से एक भी मैच हार जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा.

ICC World Cup Andre Russell Out Before India Vs West Indies:कैरेबियन टीम से मैच से पहले भारत को बड़ी राहत, वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसल चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर

ICC Cricket World Cup 2019 BAN vs A FG Match Live Updates: बांग्लादेश ने क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया, ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले शाकिब अल हसन बने प्लेयर ऑफ द मैच

Tags

Advertisement