ढाका. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए लिए टीम का ऐलान कर दिया है. विश्व कप के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में बांग्लादेश की टीम में अबू जायद को नए चेहरे के तौर पर शामिल किया गया है. अबू जायद ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने बांग्लादेश के लिए वनडे मैच नहीं खेले हैं. उनके अलावा चोटिल शाकिब अल हसन की विश्व कप टीम में वापसी हुई है. आईए हम आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को बांग्लादेश ने टीम में जगह दी है.
विश्व कप के लिए घोषित की गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम में चयनकर्ताओं ने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों भर भरोसा किया है जो वनडे मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बीसीबी सिलेक्टर्स ने टीम चयन में अनुभव को तरजीह दी है.
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को टीम में शामिल किया गया है. उनकी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुी है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान शाकिब अल हसन चोटिल हो हुए थे जिसके चलते वह न्यूजीलैंड दौरे पर गई बांग्लादेश टीम से बाहर थे.
विश्व कप में टीम की कमान बांग्लादेश के रेग्युलर वनडे कप्तान मशरफे मोर्तजा को सौंपी गई है. इसके अलावा तमीम इकबाल और लिटन दास टॉप ऑर्डर में शामिल हैं जो पारी की शुरुआत करते दिखेंगे.
इसके अवाला मिडिल ऑर्डर में सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, मुश्फिकुर रहीम शाकिब अल हसन अपने दमदार खेल से टीम को मजबूती देने की पुरजोर कोशिश करेंगे. इन खिलाड़ियों नें बांग्लादेश को अपने दम कई मैच जिताए हैं.
वहीं बॉलिंग में कप्तान मशरफे मोर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान, मेहंदी हसन मिर्जा और मोसद्देक हुसैन कहर बरपाएंगे. मुस्तफिजुर रहमान को अक्सर उनकी सधी लाइन लेंग्थ के लिए जाना जाता है
क्रिकेट विेश्व कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया गया है. ये पांचवां मौका है जब इंग्लैंड में क्रिकेट विश्व का आयोजन किया गया है. अब तक 11 बार क्रिकेट विश्व कप खेला गया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप का 12वां आयोजन है.
क्रिकेट विश्व कप 2019 में बांग्लादेश अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 जून को केनिंगटन ओवल में खेलेगा. वहीं बांग्लादेश की टीम अपना अंतिम मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 5 जुलाई को लॉर्ड्स में खेलेगी.
विश्व कप 2019 के लिए घोषित 15 सदस्यीय बांग्लादेश टीम- मशर्फे मोर्तजा (कप्तान) तमीम इकबाल, महमूदउल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, शाकिल अल हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिर्जा, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, अबू जायद.
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…