Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Circket World Cup 2019 Bangladesh Squad: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, बीसीबी सिलेक्टर्स ने अबू जायद को शामिल कर चौंकाया

ICC Circket World Cup 2019 Bangladesh Squad: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, बीसीबी सिलेक्टर्स ने अबू जायद को शामिल कर चौंकाया

ICC Circket World Cup 2019 Bangladesh Squad: क्रिकेट विश्व कप 2019 को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. 2019 क्रिकेट विश्व कप के लेिए घोषित की गई टीम में चोट से उबर चुके स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन की वापसी हुई है. वहीं बांग्लादेशी चयनकर्ताओं ने अबू जायद को टीम में नए खिलाड़ी के तौर पर चुना है. विश्व कप में टीम की कमान मशरफे मोर्तजा को सौंपी गई है.

Advertisement
ICC Circket World Cup 2019 Bangladesh Squad
  • April 16, 2019 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ढाका. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए लिए टीम का ऐलान कर दिया है. विश्व कप के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में बांग्लादेश की टीम में अबू जायद को नए चेहरे के तौर पर शामिल किया गया है. अबू जायद ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने बांग्लादेश के लिए वनडे मैच नहीं खेले हैं. उनके अलावा चोटिल शाकिब अल हसन की विश्व कप टीम में वापसी हुई है. आईए हम आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को बांग्लादेश ने टीम में जगह दी है.

विश्व कप के लिए घोषित की गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम में चयनकर्ताओं ने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों भर भरोसा किया है जो वनडे मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बीसीबी सिलेक्टर्स ने टीम चयन में अनुभव को तरजीह दी है.

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को टीम में शामिल किया गया है. उनकी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुी है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान शाकिब अल हसन चोटिल हो हुए थे जिसके चलते वह न्यूजीलैंड दौरे पर गई बांग्लादेश टीम से बाहर थे.

विश्व कप में टीम की कमान बांग्लादेश के रेग्युलर वनडे कप्तान मशरफे मोर्तजा को सौंपी गई है. इसके अलावा तमीम इकबाल और लिटन दास टॉप ऑर्डर में शामिल हैं जो पारी की शुरुआत करते दिखेंगे.

इसके अवाला मिडिल ऑर्डर में सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, मुश्फिकुर रहीम शाकिब अल हसन अपने दमदार खेल से टीम को मजबूती देने की पुरजोर कोशिश करेंगे. इन खिलाड़ियों नें बांग्लादेश को अपने दम कई मैच जिताए हैं.

वहीं बॉलिंग में कप्तान मशरफे मोर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान, मेहंदी हसन मिर्जा और मोसद्देक हुसैन कहर बरपाएंगे. मुस्तफिजुर रहमान को अक्सर उनकी सधी लाइन लेंग्थ के लिए जाना जाता है

https://youtu.be/ftlJrrQGu8o

क्रिकेट विेश्व कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया गया है. ये पांचवां मौका है जब इंग्लैंड में क्रिकेट विश्व का आयोजन किया गया है. अब तक 11 बार क्रिकेट विश्व कप खेला गया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप का 12वां आयोजन है. 

क्रिकेट विश्व कप 2019 में बांग्लादेश अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 जून को केनिंगटन ओवल में खेलेगा. वहीं बांग्लादेश की टीम अपना अंतिम मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 5 जुलाई को लॉर्ड्स में खेलेगी.

https://youtu.be/DJXPuCloMDM

विश्व कप 2019 के लिए घोषित 15 सदस्यीय बांग्लादेश टीम- मशर्फे मोर्तजा (कप्तान) तमीम इकबाल, महमूदउल्लाह, मुश्फिकुर रहीम, शाकिल अल हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहंदी हसन मिर्जा, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, अबू जायद.

Team India World Cup Bowlers Review: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल संभालेंगे गेंदबाजी की कमान

ICC Cricket World Cup 2019 Vijay Shankar: कौन है टीम इंडिया का तुरुप का इक्का ऑलराउंडर विजय शंकर जिस पर बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप टीम में खेला दांव

Tags

Advertisement