नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है और इस महत्वपूर्ण आयोजन के पहले दिन एक शानदार खुशखबरी आई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है, क्योंकि उनकी पत्नी ऋषिता पटेल ने बेटे को जन्म दिया है। जय शाह पहले से दो बेटियों के पिता हैं और अब उन्होंने अपने घर में बेटे का स्वागत हुआ है।
इस खुशखबरी की घोषणा आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने की है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान धूमल ने जय शाह को बधाई दी और उन्हें भारत का ऑफ-फील्ड कप्तान बताया। उन्होंने कहा, मैं भारत के ऑफ-फील्ड कप्तान जय शाह को उनके बेटे के जन्म पर बधाई देता हूं।
जय शाह के लिए यह वक्त दोगुनी खुशियों का है। जहां एक ओर वे पिता बने हैं. वहीं दूसरी ओर दिसंबर 2024 में वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन का पद संभालने जा रहे हैं। अगस्त 2024 में हुए चुनावों में जय शाह को न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ICC का चेयरमैन चुना गया था। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह गर्व का विषय है, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय को इस अहम पद पर काबिज होने का मौका मिला है।
जय शाह ने 2009 में गुजरात क्रिकेट प्रशासन में अपने करियर की शुरुआत की थी। अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के सचिव बनने के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। 2021 से 2024 तक एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने क्षेत्रीय क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन 2025 में उम्मीदों पर फिरा पानी, 5 करोड़ से भी कम की रकम में बिके ये खिलाड़ी
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…