Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC चेयरमैन जय शाह की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, घर में खुशी का माहौल

ICC चेयरमैन जय शाह की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, घर में खुशी का माहौल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है, क्योंकि उनकी पत्नी ऋषिता पटेल ने बेटे को जन्म दिया है। जय शाह पहले से दो बेटियों के पिता हैं और अब उन्होंने अपने घर में बेटे का स्वागत हुआ है।

Advertisement
ICC Chairman Jay Shah, IPL Mega auction 2025, Jay Shah blessed with a baby boy
  • November 24, 2024 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है और इस महत्वपूर्ण आयोजन के पहले दिन एक शानदार खुशखबरी आई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है, क्योंकि उनकी पत्नी ऋषिता पटेल ने बेटे को जन्म दिया है। जय शाह पहले से दो बेटियों के पिता हैं और अब उन्होंने अपने घर में बेटे का स्वागत हुआ है।

इस खुशखबरी की घोषणा आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने की है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान धूमल ने जय शाह को बधाई दी और उन्हें भारत का ऑफ-फील्ड कप्तान बताया। उन्होंने कहा, मैं भारत के ऑफ-फील्ड कप्तान जय शाह को उनके बेटे के जन्म पर बधाई देता हूं।

दिसंबर से संभालेंगे ICC का पद

जय शाह के लिए यह वक्त दोगुनी खुशियों का है। जहां एक ओर वे पिता बने हैं. वहीं दूसरी ओर दिसंबर 2024 में वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन का पद संभालने जा रहे हैं। अगस्त 2024 में हुए चुनावों में जय शाह को न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ICC का चेयरमैन चुना गया था। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह गर्व का विषय है, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय को इस अहम पद पर काबिज होने का मौका मिला है।

BCCI के रह चुके सचिव

जय शाह ने 2009 में गुजरात क्रिकेट प्रशासन में अपने करियर की शुरुआत की थी। अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के सचिव बनने के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। 2021 से 2024 तक एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने क्षेत्रीय क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन 2025 में उम्मीदों पर फिरा पानी, 5 करोड़ से भी कम की रकम में बिके ये खिलाड़ी

Advertisement