आईसीसी ने लगाया हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का बैन, अंपायरिंग पर उठाए थे सवाल

नई दिल्लीः भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो मैचों का बैन लगा दिया है। हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के साथ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाया था और अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने से निराश होकर उनहोंने अपने बल्ले को स्टंप […]

Advertisement
आईसीसी ने लगाया हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का बैन, अंपायरिंग पर उठाए थे सवाल

Sachin Kumar

  • July 25, 2023 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो मैचों का बैन लगा दिया है। हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के साथ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाया था और अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने से निराश होकर उनहोंने अपने बल्ले को स्टंप पर मार दिया था। हरमनप्रीत कौर अब भारत के लिए अगले दो वनडे नहीं खेल पाएंगी। भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना मैच खेलेगी। जहां पर टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी।

 

क्या है विवाद ?

दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे के दैरान अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने से निराश उनंहोंने अपने बल्ले को स्टंप पर मार दिया था। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने गुस्से में अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाया था और कहा था कि अगली बार से बांग्लादेश दौरे पर इस बात का ध्यान भी रखा जाएगा की वहां मुझे इस तरह के अंपायरिंग का भी सामना करना पड़ेगा। अब आईसीसी ने मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए हरमनप्रीत कौर पर दो अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का बैन लगा दिया है।

मामले को तूल पकड़ता देख लिया एक्शन

आईसीसी ने मामले को तूल पकड़ता देख दखलअंदाजी देते हुए तीसरे वनडे मैच में खराब व्यवहार के कारण हरमनप्रीत कौर पर दो अंतरराष्ट्रीय मैचों का बैन लगा दिया है। लोग सोशल मी़डिया पर लगातार इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहे थे और भारतीय कप्तान के व्यवहार को अनुचित बताते हुए कारवाई की मांग कर रहे थे लेकिन अब आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर को दोषी मानते हुए उनपर दो अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का बैन लगा दिया हैं।

Advertisement