Icc awards: भारतीय टीम के इन दो खिलाड़ियों को आईसीसी ने किया अवॉर्ड के लिए नामित, मिला अच्छे खेल का तोहफा

Icc awards: भारतीय टीम के इन दो खिलाड़ियों को आईसीसी ने किया अवॉर्ड के लिए नामित, मिला अच्छे खेल का तोहफा नई दिल्लीः विश्व कप 2023 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी ने सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किए गए खिलाड़ियों के नामों […]

Advertisement
Icc awards: भारतीय टीम के इन दो खिलाड़ियों को आईसीसी ने किया अवॉर्ड के लिए नामित, मिला अच्छे खेल का तोहफा

Sachin Kumar

  • October 10, 2023 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Icc awards: भारतीय टीम के इन दो खिलाड़ियों को आईसीसी ने किया अवॉर्ड के लिए नामित, मिला अच्छे खेल का तोहफा
नई दिल्लीः विश्व कप 2023 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी ने सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किए गए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि पुरुष कैटेगरी में तीन खिलाड़ियों में से 2 भारतीय खिलाड़ी हैं। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल विश्व कप में खेल रहे हैं और पिछले महीने इन्होंने भारत को एशिया कप जीतने में अहम भुमिका निभाई थी।

इन खिलाड़ियों को किया गया नामित

इस बार प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किए जाने वाले क्रिकेटर डेविड मालन, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज हैं। मोहम्मद सिराज सितंबर के आखिर में ही वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बने थे और एशिया कप के फाइनल में भारत की जीत के नायक रहे थे। वहीं, शुभमन गिल एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे थे। गिल की नजर अब दूसरा प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतने पर है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद डेविड मालन पहली बार इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किए गए हैं।

ऐसा रहा गिल और सिराज का प्रदर्शन

स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने सितंबर महीने में 8 वनडे मैचों में 80 की औसत की 840 रन बनाए। जिसमें कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक-टू-बैक गेम में 74 और 104 रन शामिल हैं। वहीं, सिराज ने छह वनडे मैचों में कुल मिलाकर 11 विकेट लिए. एशिया कप के फाइनल में उन्होंने 21 रन देकर छह विकेट लिए जिसमें चार विकेट वाला ओवर भी शामिल था। जिसके चलते श्रीलंका 50 रन पर ऑल आउट हो गया था।

Advertisement