निदहास ट्रॉफी के अंतर्गत रविवार को खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा.
कोलंबो: निदहास ट्रॉफी के अंतर्गत रविवार को खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा. इतना ही नहीं यह भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं जीत है. इस फॉर्मेट में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आठ मैच खेले जा चुके हैं और सभी में भारतीय टीम को जीत मिली है. इस मैच के हीरो रहे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक.
कार्तिक ने मात्र 8 गेद में 29 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. भारत की जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक. कार्तिक ने अपनी पारी में तीन गगनचुंबी छक्के और 2 शानदार चौके जड़े. भारत के जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर थे विजय शंकर. पहली गेंद वाइड रही.जबकि दूसरी गेंद डाट रही जबकि तीसरे गेंद एक रन मिला. चौथी पर भी एक रन मिले. पांचवीं गेंद पर विकेट गया और आखिरी गेंद पर भारत को 5 रनों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने शानदार छक्का मारकर टीम को चार विकेट जीत दिला दी.
दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा कि वह इस तरह के लंबे-लंबे शॉट खेलने का अभ्यास करते रहे हैं. कार्तिक ने कहा कि मैं आज जहां हूं, वहां खुश हूं. उन्होंने सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया जो पिछले कुछ महीने से उनको लगातार सपोर्ट कर रहा है. दिनेश कार्तिक ने यह पूछे जाने पर कि इस तरह की फिनिशिर की भूमिका निभाने की प्रेरणा उन्हें कहां से मिली? उन्होंने इसके जवाब में कहा कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का शांत नेचर मुझे बेहद पसंद है. वह जिस तरह से गेम को फिनिश करते हैं, उसके काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि अनुभव से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने विराट कोहली का भी नाम लिया जो तेज-तर्रार पारियां खेलने के जाने जाते हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 166 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सब्बीर रहमान ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. महमूदुल्लाह ने 21 तो तमिम इकबल ने 15 रनों की पारी खेली. जबकि लिटन दास ने 11 रन बनाए. वहीं जीत के लिए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हालांकि 32 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लग गया था. जबकि दूसरा झटका भी सुरेश रैना के रूप में लग गया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल और फिर मनीष पांडेय ने पारी को संभाली.
Amazing victory by #TeamIndia. Superb batting by @DineshKarthik. A great knock by @ImRo45 to set the platform.
What a finish to a final!!#NidahasTrophy2018 #INDvsBAN pic.twitter.com/ZYDl6jzVWl
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 18, 2018
Snapshots post the thriller at Colombo #TeamIndia pic.twitter.com/e12mKf8Psa
— BCCI (@BCCI) March 18, 2018
In the nets and on the field,
we work hard and together we build!Congratulations team, super proud!
Fantastic innings @ImRo45 & @DineshKarthik. Kudos guys 🙌#OneTeam #NidahasTrophy2018Final #INDvBAN @BCCI pic.twitter.com/VNOnOLGXbH— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 18, 2018
https://twitter.com/ICC/status/975522240774144000
निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश के मुंह से जीत छीन कर दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ा!