टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी आत्मकथा‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ में अपने क्रिकेट करियर को लेकर बहुत से दिलचस्प खुलासे किए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि साल 2002 में इंग्लैंड में खेली गई नेटवेस्ट ट्रॉफी के दौरान उन्होंने फाइनल मुकाबला जीतने के बाद अपनी टी-शर्ट हवा में लहराई थी. इस घटना के बाद गांगुली मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी आत्मकथा‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ में अपने क्रिकेट करियर को लेकर बहुत से दिलचस्प खुलासे किए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि साल 2002 में इंग्लैंड में खेली गई नेटवेस्ट ट्रॉफी के दौरान उन्होंने फाइनल मुकाबला जीतने के बाद अपनी टी-शर्ट हवा में लहराई थी. इस घटना के बाद गांगुली मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे. गांगुली को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद की गई उस हरकत पर आज भी अफसोस है. मीडिया से बात करते हुए गांगुली ने साल 2002 में खेले गए नेटवेस्ट सीरीज का जिक्र किया. सौरव गांगुली ने कहा कि फाइनल मैच में जीत को लेकर भारतीय टीम काफी खुश थी और जहीर खान के विनिंग शॉट लगाते ही मैं अपने आपको रोक नहीं पाया. सौरव गांगुली ने कहा कि जीतने के बाद शर्ट उतारकर सेलिब्रेट करना सही नहीं था. जीत की खुशी जाहिर करने के कई और भी कई तरीके होते हैं. साथ ही गांगुली ने बताया कि जब इंग्लैंड की टीम भारत आई थी तो एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने यह काम किया था.
वहीं सौरव गांगुली ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि हर कोई कहता है कि यह मैदान पर बहुत यादगार पल था मगर मैं ऐसा कभी दोबारा नहीं करना चाहूंगा. मैं बहुत ही रूढ़िवादी और शर्मीले बंगाली परिवार से हूं. यह हरकत मुझसे सिर्फ उस समय जोश में हो गई थी. मेरे ख्याल से उस समय मेरी मानसिकता भी बिलकुल अलग थी. काश मैंने टी-शर्ट नहीं उतारी होती. सौरव गांगुली ने लिखा है कि मैं मैदान के अंदर और बाहर एकदम अलग व्यक्ति हूं. मुझे अपना जोशीला बर्ताव इसलिए रखना होता था क्योंकि मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम का हर खिलाड़ी क्रिकेट मैच जीतने की आदत डाले. मुझे अफसोस है क्योंकि इंग्लैंड को लॉर्डस में हराने का और भी बेहतर तरीका था. मैं इस तरह का व्यक्ति नहीं हूं जो अपनी टी-शर्ट उतारकर खुशी जाहिर करे.
IPL 2018: सौरव गांगुली बोले- रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के लिए सही खिलाड़ी