साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान किया. टीम इंडिया में लगभग एक साल बाद सुरेश रैना की टीम में वापसी हुई है. 31 वर्षीय रैना को टीम में वापसी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा क्योंकि वो पिछले साल वह यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे. फिटनेस के साथ-साथ रैना की घरेलू सीजन में खराब फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई थी, जिस कारण उनके टीम में चुने जाने को लेकर भी मुश्किलें बनी हुई थी.
डरबन. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान किया. टीम इंडिया में लगभग एक साल बाद सुरेश रैना की टीम में वापसी हुई है. 31 वर्षीय रैना को टीम में वापसी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा क्योंकि वो पिछले साल वह यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे. फिटनेस के साथ-साथ रैना की घरेलू सीजन में खराब फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई थी, जिस कारण उनके टीम में चुने जाने को लेकर भी मुश्किलें बनी हुई थी. रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच खेले करीब दो साल पहले साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था. वहीं रैना ने अपना आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी 2017 को खेला था. जिसमें उन्होंने 45 गेंदों पर ताबड़तोड़ 63 रनों की पारी खेली थी, जिसमें पांच छक्के भी शामिल थे.
सुरेश रैना ने कहा कि वह इतने लंबे समय तक टीम से बाहर रहे लेकिन उन्होंने कभी अपना फोकस नहीं खोया वह टीम में वापसी के अपने रास्ते पर काम करते रहे. रैना ने अपनी वापसी पर खुशी जताई है. रैना के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने कहा है कि यह सब विश्वास और कड़ी मेहनत का नतीजा है. मैंने कभी अपना विश्वास नहीं खोया और अपनी फिटनेस व स्किल्स पर कड़ी मेहनत करना हमेशा जारी रखा. मेरा अपने गेम पर पूरा ध्यान रहा और मुझे अच्छे मौके का इंतजार था.
रणजी व दिलीप ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना ने हाल ही में यो-यो टेस्ट पास किया. उन्होंने अपनी वापसी पर कहा कि मुझे एक अच्छी पारी की जरुरत थी और यह पता था कि जल्द ही एक शानदार पारी खेलूंगा. मैं पिच पर जाकर कुछ अच्छा करना चाहता था. बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुरेश रैना ने बंगाल के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों में 126 रन की आतिशी पारी खेली. इसके बाद तमिलनाडु और बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने 61 और 56 रन बनाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन को चयनकर्ता नजरअंदाज नहीं कर पाए.
अंडर-19 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के हीरो शुभमन गिल, बना दिया ये रिकॉर्ड