Paris Olympic 2024: "मुझे पक्का विश्वास है… PM मोदी ने ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर को फोन पर दी बधाई

नई दिल्ली: मनु भाकर ने एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर ने अब दूसरा पदक जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक कोई नहीं बना सका है. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और अब उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ दूसरा मेडल भी जीत लिया है. वहीं PM मोदी ने फोन पर दी ढेर सारी शुभकामनाएं.

PM मोदी ने कहा- बहुत बहुत बधाई

पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक की अगली दो प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, ”मुझे यकीन है कि आप आगे की प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. शुरुआत इतनी अच्छी हुई है कि भविष्य के लिए आपका उत्साह और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. उन्होंने ये भी ये भी कहा “बहुत बहुत बधाई आपको हर शानदार गेम के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई. आपकी सफलता की खबर सुनकर मैं बहुत उत्साहित हूं. उन्होंने रजत पदक नहीं जीत पाने का जिक्र करते हुए कहा, ”आपका रजत पदक सिर्फ 0.1 अंक से रह गया, लेकिन आपने देश का नाम रोशन किया है.

भारत को दिलाया दूसरा पदक

मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक दिलाया. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने कमाल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दूसरा पदक जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड शूटिंग इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने कमाल किया और कांस्य पदक जीता. कांस्य पदक के लिए भारतीय जोड़ी का मुकाबला कोरिया के वोन्हो और ओह ये जिन से था. भारतीय जोड़ी ने 16-10 के स्कोर से मैच जीत लिया. मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला पदक दिलाया था. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में कांस्य पदक जीता था. अब भारत को दूसरा मेडल जिताने में मनु का बड़ा योगदान रहा.

इस प्रदर्शन के लिए आपको 2 तरह के क्रेडिट मिल रहे हैं. पहला, आपने पदक (कांस्य) जीता, दूसरा, ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बनीं। देश में निशानेबाजों का 12 साल का सूखा भी ख़त्म हो गया. निशानेबाजी में ओलंपिक में पहला पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज मनु की ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद देशभर में जश्न का दौर शुरू हो गया.

Also read…

मनु भाकर-सरबजीत सिंह ने ओलंपिक में रचा इतिहास, शूटिंग में फिर जीता ब्रॉन्ज

Tags

indian playerinkhabarManu Bhakar won bronze medalManu Bhaker and Sarabjot Singhmanu bhaker shooterManu Bhaker Wins medal in 10m Air Pistolmanu bhaker won second medal
विज्ञापन