मुझे यकीन है कि अगले ओलंपिक में वह गोल्ड जीतेगा… लक्ष्य सेन को हराकर बोले डेनमार्क के एक्सेलसन

नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में गोल्ड के दावेदार माने जा रहे लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मैच हार गए. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें डेनमार्क के एक्सेलसेन विक्टर ने 22-20, 21-14 से मात दी. बता दें कि एक्सेलसन मैच के बाद लक्ष्य की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि […]

Advertisement
मुझे यकीन है कि अगले ओलंपिक में वह गोल्ड जीतेगा… लक्ष्य सेन को हराकर बोले डेनमार्क के एक्सेलसन

Vaibhav Mishra

  • August 4, 2024 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में गोल्ड के दावेदार माने जा रहे लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मैच हार गए. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें डेनमार्क के एक्सेलसेन विक्टर ने 22-20, 21-14 से मात दी. बता दें कि एक्सेलसन मैच के बाद लक्ष्य की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि लक्ष्य भविष्य में गोल्ड मेडल जरूर जीतेगा.

एक्सेलसन ने क्या कहा?

मैच के बाद एक्सेलसेन विक्टर ने कहा कि लक्ष्य सेन शानदार खिलाड़ी हैं. उनका फ्यूचर बहुत ब्राइट है. उन्होंने मुझे काफी टफ फाइट दी है. मुझे लगता है कि चार साल बाद लॉस एंजेलिस में वह गोल्ड के मजबूत दावेदार होंगे.

हॉकी टीम सेमीफाइनल पहुंची

भारतीय हॉकी टीम लगातार दूसरी बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल पहुंच गई है. पेरिस ओलंपिक-2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबरे में इंडिया ने ब्रिटेन को मात दे दी है. बता दें कि फुलटाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था. फिर मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला, इसमें भारत ने ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया.

यह भी पढ़ें-

पेरिस 2024 ओलंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेंगे पीआर श्रीजेश

Advertisement