नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए, जिन्होंने 47 रनों की पारी खेली। लखनऊ की ओर से गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। अब लखनऊ को जीत के लिए 191 रनों की जरूरत होगी।

हैदराबाद की पारी में उतार-चढ़ाव

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। टीम ने तीसरे ओवर में ही दो अहम विकेट गंवा दिए। पहले अभिषेक शर्मा और फिर ईशान किशन को शार्दुल ठाकुर ने लगातार दो गेंदों में पवेलियन भेजा। इसके बाद ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभालते हुए 61 रनों की साझेदारी की। हेड ने 28 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 47 रन बनाए, लेकिन प्रिंस यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। नितीश कुमार रेड्डी ने पारी को आगे बढ़ाया और हेनरिक क्लासेन के साथ 34 रन की साझेदारी की। हालांकि, क्लासेन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने 26 गेंदों पर 24 रन बनाए।

अनिकेत वर्मा की विस्फोटक पारी

निचले क्रम में अनिकेत वर्मा ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 36 रन जोड़े। उनकी इस पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी ने भी 28 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल थे। उन्हें रवि बिश्नोई ने बोल्ड किया।

शार्दुल ठाकुर का घातक गेंदबाजी प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इसके अलावा, आवेश खान, दिग्वेश सिंह, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया। अब देखना होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सफल हो पाती है या नहीं।

Read Also: युवराज सिंह के पिता के बदले सुर, धोनी को कहा अपना बेटा, रोहित-विराट के बारे में भी कह दी ये बड़ी बात