PBKS vs SRH: 8 विकेट से जीता हैदराबाद, शतक से चूके शिखर धवन

तेलंगाना। कल आईपीएल का 14वां मुकाबला हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच को हैदराबाद ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 99 रनों की नाबाद पारी खेली, हालांकि वो शतक बनाने से चूक गए। अंतिम विकेट के […]

Advertisement
PBKS vs SRH: 8 विकेट से जीता हैदराबाद, शतक से चूके शिखर धवन

SAURABH CHATURVEDI

  • April 10, 2023 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

तेलंगाना। कल आईपीएल का 14वां मुकाबला हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच को हैदराबाद ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 99 रनों की नाबाद पारी खेली, हालांकि वो शतक बनाने से चूक गए।

अंतिम विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी

बता दें कि ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया और पंजाब किंग्स को बल्लेबाज का न्यौता दिया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान कप्तान धवन ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली और अंतिम विकेट के लिए रिकॉर्ड 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की।

चेन्नई ने जीता अपना दूसरा मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल-2023 का अपना दूसरा मुकाबला जीत चुकी है। दरअसल मुंबई और और चेन्नई के बीच एक दिन पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत देखने को मिली। एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मुंबई को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने स्कोर बोर्ड पर मात्र 157 रन ही बना सकी और चेन्नई को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बहुत ही खराब रही और टीम को पहला झटका कॉनवे के रूप में लगा। हालांकि फिर ऋतुराज गायकवाड़ और अंजिक्य रहाणे ने पारी संभाला और दोनों के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। रहाणे ने 27 गेंदों पर 61 रनों की पारी और गायकवाड़ ने 40 रन बनाए। इनकी मदद से चेन्नई ने आईपीएल 2023 में अपना दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।

गावस्कर ने जडेजा की तुलना धोनी से की

इंडियन प्रीमियर लीय यानी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेला। इस मैच में चेन्नई ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अब पूर्व भारतीय दिग्ग्ज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी है। दरअसल उन्होंने जडेजा की तारीफ में कहा कि वो अपने कप्तान धोनी की तरह निडर हैं।

Advertisement