Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला आज, जाने पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग इलेवन

SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला आज, जाने पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग इलेवन

SRH vs LSG: नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 12वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम का ये इस सीजन में दूसरा मुकाबला […]

Advertisement
SRH vs LSG: हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबला आज, जाने पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग इलेवन
  • April 4, 2022 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

SRH vs LSG:

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 12वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम का ये इस सीजन में दूसरा मुकाबला होगा, इससे पहले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।

विलियमसन और राहुल की होगी टक्कर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में इस सीजन का अपना पहला मैच जीतने के इरादे से उतरेगी. हैदराबाद की ओर से केन विलियमसन (Kane Williamson) कप्तानी करने मैदान पर उतरेंगे. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की कोशिश लगातार दो मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी. लखनऊ की ओर से टीम का नेतृत्व केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे.  जेसन होल्डर और काइल मेयर्स के जुड़ने से लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच (SRH vs LSG) में मजबूती मिलेगी।

पिच रिपोर्ट-

एसआरएच (SRH) और एलएसजी (LSG) के बीच होने वाला ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेला जाएगा. पिच की बात करे तो ओस बड़ा फैक्टर रहने वाला है. इस मैदान के पिछले 10 मुकाबलों में औसत स्कोर 172 रन रहा है. ज्यादातर मैचों में ये देखा गया है कि टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दे कि ये पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए अनुकूल है।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

लखनऊ-  केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, आयुष बडोनी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, दुशमंता चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

हैदराबाद-  केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, एडन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी।

 

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

Advertisement