नई दिल्ली: इस सीजन सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है। कल बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने मुकाबले को 25 रनों से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 287 रन बनाए। जिसके बाद उतरी बेंगलुरू की टीम ने अंतिम गेंद तक लड़ाई […]
नई दिल्ली: इस सीजन सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है। कल बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने मुकाबले को 25 रनों से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 287 रन बनाए। जिसके बाद उतरी बेंगलुरू की टीम ने अंतिम गेंद तक लड़ाई लड़ी लेकिन फिर भी वह मैच को जीत नहीं सके। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम अंक तालिका में टॅाप 4 में शामिल हो गई है। आइए देखते हैं कि हैदराबाद की शानदार जीत के बाद अंक तालिका का क्या हाल है?
प्वाइंट्स नेट रनरेट
राजस्थान 10 +0.767
कोलकाता 8 +1.688
चेन्नई 8 +0.726
हैदराबाद 8 +0.502
लखनऊ 6 +0.038
गुजरात 6 -0.637
पंजाब 4 -0.218
मुंबई 4 -0.234
दिल्ली 4 -0.975
बेंगलुरू 2 -1.185
यह भी पढ़े-
RCB vs SRH: क्या कल के मैच में हुई टॉस की फिक्सिंग? डु प्लेसिस और कमिंस के बीच बातचीत ने छेड़ी बहस