हैदराबाद ने रचा इतिहास, बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई को 278 रन का लक्ष्य

हैदराबाद/नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इतिहास रच दिया है. हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 8वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 277 रन जड़ दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए और मुंबई को 278 रन का लक्ष्य […]

Advertisement
हैदराबाद ने रचा इतिहास, बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई को 278 रन का लक्ष्य

Vaibhav Mishra

  • March 27, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

हैदराबाद/नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इतिहास रच दिया है. हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 8वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 277 रन जड़ दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए और मुंबई को 278 रन का लक्ष्य दिया.

हैदराबाद के बल्लेबाज जमकर बरसे

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए हैं. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63, ट्रैविड हेड ने 24 गेंद पर 62 रन और हेनरिक क्लासन ने 34 गेंद पर 80 रन बनाए हैं. वहीं, ऐडन मार्करम ने 28 गेंद पर 42 रन की पारी खेली है.

IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम पर दर्ज था. आरसीबी ने 2013 के आईपीएल सीजन में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन का स्कोर बनाया था. इस मुकाबले में RCB के क्रिस गेल ने 175 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 17 छक्के जड़े थे.

Advertisement