Team India Prize Money: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया। इसके बाद बीसीसीआई की तरफ से 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया। भारतीय टीम ख़िताब जीतने के बाद जब मुंबई पहुंची तो BCCI ने टीम को 125 करोड़ रुपये का चेक दिया। ये पैसे खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं के बीच में बांटा जायेगा। क्या आपको पता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को इनमें से कितना रुपया मिलेगा?
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपया दिया जायेगा। इसके अलावा रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल रिंकू सिंह, आवेश खान, शुभमन गिल और खलील अहमद को 1 करोड़ रुपये दिए जायेंगे।
बता दें कि भारत के दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने 2007 का वर्ल्ड कप जीता था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताबी जीत दर्ज की है। 29 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया था।
Ind vs Zim: जिम्बॉब्वे के खिलाफ रिंकू सिंह की पारी धमाकेदार, तोड़ दिया सूर्या का रिकॉर्ड