IPL में कितने में बिके थे तेजस्वी? कब तक चला करियर और किन-किन टीमों के लिए खेला?

नई दिल्ली: पिछले दिनों कुछ दिनों से बिहार के पुर्व डीप्टी सिएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव का एक बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मेरी कप्तानी के अन्दर खेल चुके हैं.तेजस्वी यादव का बयान काफी तेजी से बायरल हो रहा है.तेजस्वी […]

Advertisement
IPL में कितने में बिके थे तेजस्वी? कब तक चला करियर और किन-किन टीमों के लिए खेला?

Shweta Rajput

  • September 17, 2024 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पिछले दिनों कुछ दिनों से बिहार के पुर्व डीप्टी सिएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव का एक बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मेरी कप्तानी के अन्दर खेल चुके हैं.तेजस्वी यादव का बयान काफी तेजी से बायरल हो रहा है.तेजस्वी के बयान के बाद क्रिकेट फैंस के अंदर मानों जिज्ञासा की लहर जाग उठी हो. तो क्या सच में तेजस्वी की कप्तानी में खेले विराट? तो आज हम आपको बताएंगे तेजस्वी के करियर के बारे में और उनकी कमाई के बारे में साथ ही उन्होंने किन-किन टीमों के लिए खेला है.

आईपीएल से तेजस्वी ने कमाया कितना पैसा

आईपीएल में तेजस्वी यादव ने अपने पहले संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स आज की (दिल्ली कैपिटल्स) ने उस समय उन्हें 8 लाख में खरीदा था.इसके बाद तेजस्वी को अगले संस्करण में 9 लाख रूपये मिलें .हालांकि अगले सीजन में वे किसी कारण नहीं खेले. उसके बाद साल 2011 में दिल्ली ने एक बार फिर उन्हें आजमाया और इस बार उन्हें 10 लाख रूपये की रकम मिली.उनका सफर यहीं नहीं रूका उन्हें 12 में भी 10 लाख रूपये के प्राइज में खरीदा गया. इस तरह तेजस्वी ने अपने आईपीएल के करियर में 36 लाख रूपये की कमाई की.

जानिए कैसा रहा तेजस्वी का करियर

आपको सुनकर हैरानी हो सकती है. लेकिन तेजस्वी ने बिना एक भी मैच खेले 36 लाख रूपये की कमाई कर ली. हालांकि वे इस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े रहे.तो कुछ इस तरह तेजस्वी ने बिना बल्ला पकड़े 36 लाख रूपए की कमाई कर ली.जबकि तेजस्वी को आईपीएल के अलावा 2 लिस्ट ए मैच का और 4 टी-20 खेलना का मौका मिला था, जिसका वे कुछ खास लाभ नहीं उठा सके. तेजस्वी को 1 फर्स्ट क्लास मैच के अलावा 2 लिस्ट ए मैच वहीं 4 टी-20 मैच खेलने को मिला.फर्स्ट क्लास मैचों में 10 की औसत से यादव ने 20 रन बनाए.जबकि लिस्ट ए में 7 की औसत से 14 रन बनाए.जिसमे बेस्ट स्कोर सात रन का रहा था.वहीं अगर बात करें टी-20 मैच की तो 4 में से 1 इनिंग में 3रन बनाए.

Also Read…

PM मोदी के बर्थडे पर खाना, होटल, ज्वेलरी और कपड़ों पर भारी छूट, आज मुफ्त में मिलेगी ऑटो रिक्शा की राइड

मुसलमानों के नाम पर कूद रहा था ईरान, भारत ने मारा ऐसा हंटर कि बाप-बाप करना लगा सुप्रीम लीडर

Advertisement