ओलंपिक में सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितने रुपये मिले? अरशद नदीम हुए मालामाल

नई दिल्ली। भारत के स्टार जेवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता है। 26 वर्षीय नीरज 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे जबकि पाकिस्तान के अरशद नसीम ने गोल्ड जीता।अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 92.97 मीटर का थ्रो फेंका। आइये जानते हैं कि नीरज चोपड़ा और […]

Advertisement
ओलंपिक में सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितने रुपये मिले? अरशद नदीम हुए मालामाल

Pooja Thakur

  • August 9, 2024 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। भारत के स्टार जेवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता है। 26 वर्षीय नीरज 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे जबकि पाकिस्तान के अरशद नसीम ने गोल्ड जीता।अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 92.97 मीटर का थ्रो फेंका। आइये जानते हैं कि नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम को सिल्वर और गोल्ड जीतने पर कितने रुपये मिले हैं?

अरशद नदीम हुए मालामाल

बता दें कि अरशद नदीम को 50 हजार डॉलर मिले हैं। पाकिस्तानी रुपये में यह करीब 1 करोड़ 40 लाख है। एथलेटिक्स के किसी भी इवेंट में गोल्ड जीतने पर 50 हजार डॉलर मिलते हैं। वहीं नीरज चोपड़ा को कोई प्राइज मनी नहीं मिली है क्योंकि सिल्वर मेडल जीतने पर नहीं दिया जाता है। हालांकि 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने पर भी प्राइज मनी दी जाएगी।

गोल्डन बॉय नीरज

बता दें कि नीरज चोपड़ा दो ओलिंपिक मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रेसलिंग में सुशील कुमार, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और शूटिंग में मनु भाकर दो ओलंपिक मेडल जीत चुकी हैं। सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलिंपिक गेम्स में मेडल हासिल किए हैं। वहीं मनु भाकर ने इसी साल दो ब्रॉन्ज हासिल किये हैं।

 

चीटिंग करके गोल्ड जीते पाकिस्तानी अरशद नदीम? लोग बोले- फौरन जांच हो

Advertisement