• होम
  • खेल
  • इंग्लैंड की जीत पर WTC टेबल में कितना फेरबदल हुआ, जानें अब कौन-कौन है फाइनल की रेस में…

इंग्लैंड की जीत पर WTC टेबल में कितना फेरबदल हुआ, जानें अब कौन-कौन है फाइनल की रेस में…

बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से इंग्लैंड पहले ही बाहर हो चुका है. मगर उसके हाथों में इतनी पावर है कि वो कीवी टीम की फाइनल की सभी उम्मीदों पानी फेर सकता है

Wtc Championship
inkhbar News
  • December 1, 2024 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली : पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड टीम की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान ब्राइडन कार्स का रहा, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड की इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में काफी फेरबदल हुआ है. चूंकि न्यूजीलैंड टीम WTC फाइनल की रेस में बनी हुई थी, लेकिन पहला टेस्ट हारने के वजह से WTC पांइट्स टेबल में उनकी राह मुश्किल हो गई हैं. यहां जानिए इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत से टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल के रेस पर क्या प्रभाव पड़ा है

कीवी मुश्किल में

बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से इंग्लैंड पहले ही बाहर हो चुका है. मगर उसके हाथों में इतनी पावर है कि वो कीवी टीम की फाइनल की सभी उम्मीदों पानी फेर सकता है. इंग्लैंड अभी 43.75 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ टेबल में छठे पायदान पर है. वहीं न्यूजीलैंड का पॉइंट्स प्रतिशत 50 है और टीम चौथे नंबर पर कायम है. इस रेस में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी शामिल है, अगर इंग्लैंड आने वाले दोनों मैचों में कीवी को हारने में कामयाब होता है, तो न्यूजीलैंड WTC से बाहर हो जाएगी।

भारत अब भी टॉप पर

इंग्लैंड की इस विशाल जीत का भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. टीम इंडिया 61.11 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ अब भी टेबल में नंबर 1 पोजीशन पर बनी हुई है, वहीं श्रीलंका के खिलाफ 233 रनों की बड़ी जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर आ गया था, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 59.26 का है. ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर खिसक गया है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 57.69 है. न्यूजीलैंड चौथे और श्रीलंकाई टीम पांचवें पायदान पर विराजमान है. न्यूजीलैंड की इस हार से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीकी टीम को काफी राहत मिली होगी. क्योंकि इससे उनकी फाइनल में जाने की उम्मीद सातवे आसमान पर हैं . इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर है , वहीं न्यूजीलैंड अगले दोनों मैच सीरीज के हार जाती है तो कीवी टीम फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी.

 

Read Also : फिक्सिंग के चलते दक्षिण अफ्रीका के ये तीन खिलाड़ी गए जेल, जानें पूरी कहानी